एडीएम (प्रशासन) सौरभ दुबे द्वारा दिया गया कुमारपुर पोस्ट वार्डन पंडित संजय कुमार शर्मा को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

एडीएम (प्रशासन) सौरभ दुबे द्वारा दिया गया कुमारपुर पोस्ट वार्डन पंडित संजय कुमार शर्मा को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अर्बन हाट में सात दिवसीय नागरिक शिक्षा वार्डन स्वयं सेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक संपन्न प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एडीएम (प्रशासन) सौरभ दुबे जी द्वारा पंडित संजय कुमार शर्मा को उत्कृष्ट कार्य करने एवं प्रशासन के साथ कोरोना काल में भी लगन और मेहनत से अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करने पर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। तथा तथा उप नियंत्रक राकेश मिश्रा, वरिष्ठ उप नियंत्रक पंकज कुदेशिया एवं डागर सर, डिप्टी चीफ़ वार्डन रंजीत वशिष्ठ, दिनेश यादव डिवीजन वार्डन द्वारा भी कुछ अन्य उत्कृष्ट कार्य करने बाले वार्डनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा इस अवसर पर श्रीमती झंकार सक्सेना,ललित शर्मा, निशी गुप्ता,हरपाल, सुनील यादव, मोनू पांडे,असद जैदी,विशाल शर्मा आदि समस्त वार्डन उपस्थित रहे।