कृषि विज्ञान केंद्र पर रंगीन व सजावटी मोमबत्तियाँ व बंधनवार बनाने का प्रशिक्षण सम्पन्न

कृषि विज्ञान केंद्र पर रंगीन व सजावटी मोमबत्तियाँ व बंधनवार बनाने का प्रशिक्षण सम्पन्न

✍️ कन्नौज, रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी

कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी पर दीपावली को देखते हुए शुक्रवार को जलालाबाद की 50 ग्रामीण नवयुवतियों व महिलाओं के लिए रंगीन व सजावटी मोमबत्तियाँ व कलात्मक बंधनवार बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य त्योहार के अवसर पर नवयुवतियों में रोजगारपरक कौशल का विकास करना है। केंद्र की गृह वैज्ञानिक डॉ पूनम सिंह ने बताया कि मोमबत्ती बनाने का काम एक छोटे से कमरे से शुरू किया जा सकता है व उसमें ज्यादा लागत भी नही लगती है। इसके लिए पैराफीन वैक्स, धागे व साँचे की आवश्यकता पड़ती है। रंगीन व सजावटी मोमबत्तियाँ बनाने के लिए वैक्स वाले रंग व छोटे-छोटे डिज़ाइनर साँचे की जरूरत होती है। डिज़ाइनर मोमबत्तियों का प्रयोग ज्यादातर सजावट के लिए किया जाता है। साँचे, धातु व डिज़ाइन के अनुसार रु.100-1200 तक में उपलब्ध हो जाते हैं व मोम रु.100-150 प्रति किलो तक मिलती है। मोमबत्ती की छोटी छोटी पैकिंग तैयार कर दोगुना तक मुनाफा कमाया जा सकता है।श्रीमती चंद्रकला यादव ने कहा कि घर में पड़ी निष्प्रयोज्य सामग्री व रंगों का प्रयोग कर त्योहारों पर घर की सजावट के लिए कलात्मक बंधनवार व अन्य सजावटी वस्तुएं तैयार कर बाजार में विक्रय की जा सकती हैं । इन सामग्रियों का शहरों में बड़ा बाजार है।इनकी बाजार में कीमत डिज़ाइन व सामग्री के अनुसार रु.100-1000 तक होती है। मोमबत्ती व बंधनवार को समूह की महिलाएं भी आसानी से तैयार कर सकती है व अच्छा लाभ कमा सकती हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीआरसी में आधार कार्ड सही कराने आए स्कूली बच्चों समेत अभिवावको को जमीन पर बैठाया

Fri Oct 14 , 2022
बीआरसी में आधार कार्ड सही कराने आए स्कूली बच्चों समेत अभिवावको को जमीन पर बैठाया ✍️ प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज। गुगरापुर शिक्षा विभाग के कर्मचारी चाहे लापरवाही हो या तानाशाही कहीं पर कम नहीं नजर आ रहे हैं । ऐसा ही मामला ब्लॉक संसाधन केंद्र गुगरापुर में देखने को मिला। यहां पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement