बरेली सिविल डिफेंस (यलो आर्मी) अलखनाथ डिवीजन द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : सिविल डिफेंस के आदरणीय उपनियंत्रक श्री राकेश मिश्र सर के निर्देशानुसार अलखनाथ डिवीजन द्वारा वहुदिवसिये प्रशिक्षण कार्यक्रम सनातन धर्म विद्यालय साहूकारा में सहायक उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर सर द्वारा प्रदान किया गया प्रशिक्षण में सर ने छात्र छात्राओं को आपदा के विषय में विस्तार से जानकारी दी आपदा क्या होती है यह कितने प्रकार की होती है। आपदा से पूर्व क्या सावधानियां रखनी चाहिए। आपदा के समय किस प्रकार आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है। आग क्या होती है आग के प्रकार व आग बुझाने के सिद्धांत बहुत बारीकि से समझाये। आग बुझाने के लिए फायर इंसटिंग्युशर का प्रयोग किस प्रकार किया जाता है। प्रशिक्षण के पूर्व डिविजनल वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने सिविल डिफेंस के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सैक्टर वार्डन शंकर शर्मा उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के उपरांत डिविजनल वार्डन अन्जय अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को व सहायक उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर सर को विशेष धन्यवाद दिया।