परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न।

आजमगढ़। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में विद्यालय में सम्बद्ध यानों का प्राविधिक निरीक्षक, विद्यालय परिसर में अथवा नियत स्थान पर किये जाने के सम्बन्ध में समिति को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में विद्यालय वाहनों का फिटनेश पायलट वर्कशाप (उद्योग विभाग) भंवरनाथ के पास पूर्व निर्धारित स्थल पर किया जाता है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उक्त नियमावली के तहत प्रत्येक विद्यालय (जहाँ से विद्यालय वाहनों द्वारा विद्यार्थियों का परिवहन होता है) में विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति गठित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक/बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि शीघ्र ही समिति गठित करने हेतु सभी विद्यालय प्रबन्धकों को पत्र प्रेषित करें। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित विद्यार्थियों के परिवहन हेतु वसूल किये जाने वाले अनुरक्षण व्यय (रू0 1648 प्रतिमाह/प्रति विद्यार्थी, ही वसूलेगें) जिससे सम्बन्धित शासनादेश की प्रति विद्यालय प्रबन्धकों को उपलब्ध कराने का निर्देश सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को दिया गया। विद्यालयों में बैन/मैजिक को अधिकृत करने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया कि नियमावली के तहत विद्यालय यान के मानक को पूर्ण करने वाली वैन को ही अनुमति दी जायेगी। विद्यालय यान के चालको के चरित्र सत्यापन के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा अवगत कराया गया कि चरित्र सत्यापन का कार्य सम्बन्धित थानों से पत्राचार करते हुए करना सुनिश्चित करें।इस बैठक में उक्त समिति के अध्यक्ष के अतिरिक्त उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक (यातायात) आजमगढ़ एवं सदस्य के रूप में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन/सचिव), सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़, विद्यालय प्रबन्धक एशोसिएसन के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव प्रबन्धक सर्वोदय पब्लिक स्कूल आजमगढ़ और रमाकांत वर्मा प्रबंधक प्रतिभा स्कूल अतलस पोखरा उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फिर से प्रकाश में आया धर्मांतरण का मामला

Sat Jul 30 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक फिर से प्रकाश में आया धर्मांतरण का मामला। पकड़ा गया एक बड़ा रैकेट। आजमगढ। जनपद के महराजगंज नगरपंचायत के वार्ड संख्या 1 की हरिजन बस्ती में धर्मान्तरण मामला सामने आया है। वही सरकार और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे है। प्रशासन इस तरह के मामले पर […]

You May Like

advertisement