बिहार: गाफिल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

गाफिल की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन।

कैप्शन ,श्रद्धांजलि सभा में शामिल लोग

अररिया
शाने सीमांचल कवि रत्न और स्टेज के महान उद्घोषक हारून रशीद गाफिल के 57 वीं जयंती गुरुवार को गैयारी स्थित उनके आवास पर मनाई गई। फैज अदब संस्था के सौजन्य से आयोजित इस श्रंधाजली सभा की अध्यक्षता सत्येंद्र शरण ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन कमर मासूम ने किया। मौके पर महान लेखक और आलोचक हक्कानी उल कासमी ,परवेज आलम ,अरशद अनवर अलिफ ,अमित कुमार अमन ,दीपक दास ,मोहतासिम अख्तर ,सरफराज आलम ,वसीकुर रहमान ,शफीउल होदा,मु मोकर्रम , अब्दुर् रब आदि ने हारून रशीद गाफिल की जीवनी और उनके उपलब्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला। विदित हो की स्व गाफिल एक कवि ,लेखक ,पत्रकार ,वकील,साक्षरता कर्मी और एक महान स्टेज अनाउंसर थे। सैकड़ों एवार्ड से सम्मानित गाफिल साहब की मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था । बेवक्त उनकी मौत ने सीमांचल के सबसे लोकप्रिय शख्सियत को खो दिया।उनकी शायरी को लोग आज भी हर मौके पर लोग गुनगुनाते मिल जाएंगे।उन्होंने कुलहैया भाषा को अपनी शायरी के माध्यम से एक अलग पहचान दी।आज भी उनकी ये शायरी प्रासंगिक है, जिसमे उन्होंने कहा था की कुछ दूर साथ चल कर राहें अलग हुई है ,तुम हो गए किसी के मैं हो गया किसी का। वो एक अवामी शायर थे।उन्होंने ही कहा था जमीर बेच कर जिंदा रहूं ये नामुमकिन ,मैं अपने आप से दंगा करूं ये नामुमकिन ,जमाना तुझको मसीहा कहे ये मुमकिन है, लेकिन मैं तुझे मसीहा कहूं ये नामुमकिन 

उनके पुत्र मामून रशीद ने कहा कि कार्यक्रम में जितने लोग शामिल है वो हमारे अभिभावक और पिता तुल्य हैं।आप सभी का मुझे आशीर्वाद चाहिए।जिला प्रशासन का कोई भी बड़ा कार्यक्रम उनके बगैर अधूरा होता था।ऐसे में मौजूद लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है की उनके नाम पर कोई न कोई गाफिल मेमोरियल अवार्ड शुरू करनी चाहिए ।महान कथाकार रेणु के बाद अररिया की पहचान बने गाफिल को सभी ने नम्र आंखों से श्रद्धांजलि दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सिकटी के सोहागमाड़ो एचडब्ल्यूसी में शुरू हुआ प्रसव सेवाओं का संचालन

Sat May 7 , 2022
सिकटी के सोहागमाड़ो एचडब्ल्यूसी में शुरू हुआ प्रसव सेवाओं का संचालन -बारिश व बाढ़ के दिनों में प्रसव संबंधी मामलों का निष्पादन होगा आसान-जिले में प्रसव सेवा को विस्तारित व बेहतर बनाने का हो रहा प्रयास अररिया जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर के मामलों में कमी लाने का प्रयास जारी […]

You May Like

advertisement