कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 9 अगस्त : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण कुलपति कार्यालय के बाहर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने व लोगों में तिरंगे के प्रति सम्मान, शहीदों के प्रति सम्मान की भावना व लगाव पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी व कर्मचारी हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाए व इसमें सहभागिता करें। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भारत की आजादी दिलाने वाले वीर और शहीदों का गुणगान किया और उन्हें नमन किया। नुक्कड़ नाटक में नम्रता, अमीषा, पायल, वंदना, प्रीति, ईशा, पारस, अभिषेक, अभिषेक सैनी, साहिल, आयुष ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों द्वारा यह शपथ ली गई कि आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक स्वाभिमान के साथ हर घर तिरंगा फहराया जाएगा।
युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति मुख्य रूप से विश्वविद्यालय परिसर, सेक्टर 17 व डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय पर की जाएगी।
इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर राष्ट्र के प्रति जागरूकता पैदा करना है। कार्यक्रम के अंत में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के उप-निदेशक डॉ. गुरचरण सिंह कार्यक्रम में पहुंचे हुए सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से केयू कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर मंजुला चौधरी, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, चीफ वार्डन डॉ. डीएस राणा, प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. रश्मि वर्मा, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. एसके चहल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ.सीआर जिलोवा, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. अनिल गुप्ता, प्रो. परमेश कुमार, उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. आरती श्योकंद, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. जितेन्द्र खटकड़, ओएसडी पवन रोहिल्ला, सहायक कुलसचिव डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. हरविन्द्र राणा व विनोद वर्मा, कृष्ण पांडे, नरेन्द्र निम्मा, अनिल लोहट व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: आजमगढ़ मुबारकपुर अमिलो फिर से ISIS आतंकी संगठन से जुड़े तार। व्यक्ति को ATS ने किया गिरफ्तार

Wed Aug 10 , 2022
रिर्पोट पदमाकर पाठक आजमगढ़ मुबारकपुर अमिलो फिर से ISIS आतंकी संगठन से जुड़े तार। व्यक्ति को ATS ने किया गिरफ्तार। आजमगढ़। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए आजमगढ़ से एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। वह ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था। एटीएस […]

You May Like

advertisement