तिरंगा यात्रा राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीकः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

केयू कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
केयू में चलाया गया स्वच्छता अभियान।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 12 अगस्त : तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण, गर्व और एकता का प्रतीक है। तिरंगा यात्रा देश के प्रति अटूट प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम है, जो देश के युवाओं और जन-जन में देशभक्ति का जोश और उत्साह भर रही है। यह उद्गार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कुलपति कार्यालय से विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करने की शपथ दिलाई। इसके साथ किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों का सेवन नहीं करने का भी संकल्प दिलाया। इस अवसर पर सभी ने नशे से दूर रहने तथा स्वस्थ जीवन-यापन करने की प्रतिज्ञा भी ली।
कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति विशेषतः युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे ताकि भारत का युवा वर्ग नशामुक्त जीवन-यापन कर सके और वे समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके।
तिरंगा यात्रा कुलपति कार्यालय के प्रांगण से भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों के साथ आरंभ हुई और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, शाखाओं, संस्थानों, पुस्तकालय, आईआईएचएस, डीन बिलिं्डग व अन्य कई स्थानों से होकर निकली जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनका उद्देश्य देशभक्ति की भावना को मजबूत करना और नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान व गर्व की भावना से जोड़ना है। सभी लोग इन यात्राओं में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। रैली के पश्चात विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, स्वयं सेवकों, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय पुस्तकालय के पीछे स्थित रोज़ गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र पाल, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. ब्रजेश साहनी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी, प्रो. सुशीला चौहान, प्रो. कुसुम लता, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, प्रॉक्टर प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. महाबीर रंगा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. आनन्द कुमार, डॉ. नरेश सागवाल, डॉ. रमेश सिरोही, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, विनोद वर्मा सहित शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद रहे।