सच्ची है श्याम बाबा की कचहरी, न्याय भी सच्चा मिलता है,श्री खाटू श्याम परिवार ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा गीता धाम में 8 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं अमृतमय भंडारा आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

हजारों भक्तों ने किए खाटू श्याम भव्य दरबार के दर्शन,अमृतमयी भंडारें में ग्रहण किया प्रसाद।

कुरुक्षेत्र,8 मई : श्री खाटू श्याम परिवार ट्रस्ट कुरुक्षेत्र द्वारा शनिवार रात्रि गीता धाम में 8वां श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं अमृतमय भंडारा आयोजित किया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे श्याम भक्तों ने श्री खाटू श्याम दरबार में हाजिरी लगाकर नमन किया। कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। मनमोहक श्रृंगार से अलंकृत इस दरबार में लगातार पुष्प एवं इत्रवर्षा होती रही। लगभग तीन वर्ष पश्चात संत अग्निहोत्री संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज एवं श्री गीता धाम संचालिका मां सुदर्शन देवी भिक्षुुु के पावन सान्निध्य में समाजसेवी डा. खुशबीर कौशिक ने बतौर यजमान पूजन किया जबकि करनाल नगर निगम की महापौर रेनू बाला गुप्ता वि‌शिष्ट अतिथि रही। कार्यक्रम में खलीलाबाद से हरमहेंद्र सिंह रोमी, दिल्ली से प्रेरणा मित्तल और जयपुर से संजय पारिक ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति देते हुए श्री श्याम जी के भजन ठेठ हरियाणवी और राजस्थानी बोली में सुनाए। भक्तों ने मिलजुल कर दरबार सजाया है…., मेरा बाबा बड़ा दिलदार है…., सांवरे का जादू चल गया रे……,सच्ची है श्याम बाबा की कचहरी, न्याय भी सच्चा मिलता है………, बोलो खाटू प्रेमियों श्याम बाबा की जय…….. जो भी मुझे मिला है, तेरे दर से ही मिला है…….., अपने घर का टेलिफोन नम्बर दे दो श्याम, बातें करेगें जमके…….और चैन मेरा लूट गया बृज का सांवरिया…., इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके। कार्यक्रम में लाडवा, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, करनाल, पानीपत, कैथल, गुडग़ांव, दिल्ली, जींद, यमुनानगर, समाना, चंडीगढ़, पिहोवा और श्रीगंगानगर के श्याम भक्तों ने कुरुक्षेत्र मंडल के सदस्यों के साथ व्यवस्था संभाली। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने अमृतमयी भंडारे में सहपरिवार प्रसाद ग्रहण किया। श्री खाटू श्याम परिवार से जुुुडे श्रद्धालुओं का मानना है की अब तक का इतिहास रहा है कि जब देश के कोने-कोने से आमंत्रित जाने माने भजन गायक श्याम दरबार में नई-नई धुनों में भाव विभोर होकर मनोहारी भजनों की झड़ी लगाकर बाबा को रिझाते हैं तो उस समय विशाल जन समुदाय भाववश इस कदर तल्लीन हो जाता है की कार्यक्रम समाप्ति का एहसास तक नहीं होता। दिन प्रतिदिन श्री खाटू श्याम परिवार से जुडने वाले भक्तों की संख्या बढ़ रही है।कार्यक्रम में श्याम मस्ती का आलम यह रहा कि हर कोई अपने मोबाइल फोन में श्याम दरबार की तस्वीरें लेता रहा। कई भक्तों ने गायकों के साथ सेल्फी ली। ट्रस्ट के प्रधान जयपाल शर्मा,सुशील शर्मा,शिव कुमार कौशिक, मोहिंद्रपाल गर्ग और वाचस्पति भारद्वाज ने समस्त कार्यकारिणी सहित सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। इस दौरान सभी सहयोगियों एवं अतिथियों को स्मृति-चिन्ह प्रदान किए गए। इस दौरान श्री श्याम जी को 56 भोग प्रसाद लगाए गए। मंच पर गायक सेवा लक्ष्मी नारायण शर्मा व सुशील शर्मा, दरबार सेवा वाचस्पति भारद्वाज,निशान सेवा शिव कुमार कौशिक, लाईट सेवा देवेंद्र राठौर, भंडारा सेवा लाला राम सिंगला,चंवर सेवा प्रवीण गुप्ता, शृंगार सेवा कुलदीप शर्मा व दिनेश गर्ग, इत्र सेवा वीरेंद्र बिंदल, पटका सेवा संजीव गोयल, गेट सज्जा मोहिंदरपाल गर्ग, साउंड सेवा मोहिंदर शर्मा, मेहंदी रस्म संजय शर्मा व प्रद्युम्मन शर्मा,फल सेवा सतीश शर्मा, जल सेवा रूपिंदर शर्मा व हेमंत शर्मा, संगीत सेवा सतपाल गुप्ता और पूजन सामग्री मिहां सिंह की ओर से रही। इसके अलावा शहर की अन्य संस्थाओं द्वारा जोड़ाघर,भंडारा वितरण व्यवस्था,जल सेवा व पार्किंग इत्यादि में सहयोग दिया गया।कई संस्थाओं के स्वागत बैनर भी पंडाल में लगे दिखाई दिए।शनिवार सायं 6:11 से रविवार रात्रि 1:21 बजे तक चले श्याम वंदना महोत्सव में गीता धाम से कुसुम दीदी,लालचंद शर्मा,संजय शर्मा,डॉ. दीपक शर्मा,दिनेश भट्ट,वीरेंद्र बिंदल,डॉ. कृष्ण,हेमंत शर्मा,मंगेश्वर शर्मा,सुमित शर्मा,रोशन लाल जांगड़ा,सुनील अंगीरस,देवेंद्र राठौर,केवल कृष्ण गोयल,प्रशांत शर्मा,कुलदीप जांगड़ा,प्रद्युम्मन शर्मा,श्याम लाल सिंगला,सतपाल नारंग,अमित वर्मा,प्रवीण गुप्ता,संजीव गुप्ता,जय कुमार धीमान,सतप्रकाश शर्मा,डॉ. सतविंदर, शालीन अग्रवाल,बंटी राजावत,पवन गोयल,संदीप राणा,अनिल चौहान सिरसमा,संदीप कौशिक,नरेश जागलान,विजय अत्री,जितेंद्र मिगलानी, राकेश कुमार, मनोहर गर्ग,सुमित शर्मा,दर्शन मान,अजय वर्मा, मनमोहन यादव, रविंद्र शर्मा,संजीव गोयल, सतीश कंबोज, दिनेश भट्ट,वरुण सिंगला, आशीष,कमल वशिष्ठ, पवन शर्मा,सतीश शर्मा सिरसला,संजय मैहता,अमित ढ़ीगडा,अंकित गोयल अमीन,अंकुर बंसल,विशाल गर्ग, हर्ष कौशिक, मा.सतपाल गुप्ता,अमित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने श्याम आरती में भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मां गंगा जन्मोत्सव में हरि की पौढ़ी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

Sun May 8 , 2022
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 हरिद्वार : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरकी पैड़ी पर श्रीगंगा सभा द्वारा गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर अयोजित गंगा मैया जन्मोत्सव में प्रतिभाग किया, जहां उन्होंने मां गंगा की सपरिवार पूजा-अर्चना की एवं मां […]

You May Like

advertisement