खण्डेलवाल कॉलेज में ’’विकसित भारत 2.0’’पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ

पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : खंडेलवाल कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ हुआ जिसमें विकसित भारत 2.0 समावेशी शिक्षा विज्ञान उद्योग एवं प्रौद्योगिकी पर देश के शिक्षाविदों ने विचार विमर्श व्यक्त किया। इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेन्स को आई.सी.एस.एस.आर (एन.आर.सी.) द्वारा प्रायोजित किया गया शुभारंभ सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर ए.के. तिवारी निदेशक सी.ए.आर्र.आइ. बरेली ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत सरकार का 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है जो कि इसकी स्वतंत्रता का 100 वर्ष होगा जिसमें आर्थिक बृद्धि, स्थिरता व पर्यावरण स्वच्छता व सुशासन में समग्र विकास होगा। प्रमुख वक्ताओं में प्रोफेसर प्रदीप मिश्रा निदेशक, निप, नई दिल्ली, प्रोफेसर एसएस बेदी कंप्यूटर विभाग एम.जे.पी.आर.यू., आई.सी.एस.ए.आर. पूर्व निदेशक अजय कुमार गुप्ता, श्री नरेश सैनी, वित्त अधिकारी, प्रोफेसर दुर्गेश त्रिपाठी, मास कम्युनिकेशन रहें। तकनीकी सत्र प्रथम के प्रमुख वक्ताओं में प्रोफेसर के.के. चौधरी प्रोफेसर दीप्ति जौहरी, डॉक्टर प्रतिभा सागर तथा तकनीकी सत्र द्वितीय के प्रमुख वक्ता प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, प्रोफेसर आलोक खरे, डॉक्टर विजय सिंघल रहे। अतिथियों का स्वागत संस्था की ओर से अध्यक्ष गिरधर गोपाल, प्रबंध निदेशक डॉ. विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉक्टर आरके सिंह, द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संयोजक प्रवक्ता रजत कपूर द्वारा तथा संचालन प्रवक्ता सोनाली एवं अन्य प्रवक्ताओं द्वारा किया गया।