देहरादून: फायरिंग की घटना में शामिल दो युवक गिरफ्तार,

वी वी न्यूज

देहरादून। थाना वसंत विहार पुलिस ने जीएमएस रोड पर फायरिंग की घटना में सम्मिलित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना वसंत विहार पर अभिषेक चौहान पुत्र मुनिराज चौहान निवासी केशु एनक्लेव शिमला बाईपास रोड थाना पटेलनगर देहरादून ने प्रार्थना पत्र दिया कि 12 सितंबर की रात्रि में कुछ अज्ञात लड़कों द्वारा सैफरॉन लीफ होटल के पास जान से मारने की नीयत से उन पर फायर किया एवं उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। जिस पर मुकदमा अंतर्गत धारा 307, 427 आईपीसी बनाम 10-15 अज्ञात लड़के पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं पुलिस क्षेत्राधिकार नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार द्वारा उक्त घटित घटना के दृष्टिगत अपने नेतृत्व में तत्काल चार टीमें गठित की गई।
गठित टीमों को थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार द्वारा उचित दिशा निर्देश देकर वांछित अभियुक्तगणों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु रवाना हुए। उक्त गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर घटना के संबंध घटनास्थल पर विस्तृत जानकारी ली गई एवं विवेचना में धारा34/148/ 504/506 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई एवम घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरो की मदद एवं अभियुक्त गणों के मोबाइल ट्रेस कर अभियुक्त उदित अरोड़ा पुत्र ओमप्रकाश अरोड़ा निवासी सी 19 टर्नर रोड यू कैपिटल एवेन्यू फ्लैट थाना क्लेमनटाउन देहरादून मूल निवासी ढाली बाजार चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष व कुश मलिक पुत्र कुलदीप सिंह मलिक निवासी सी 19 टर्नर रोड कैपिटल एवेन्यू फ्लैट थाना क्लेमनटाउन देहरादून मूल निवासी ढाली 54 साकेत कॉलोनी आजादनगर थाना आजादनगर जिला हिसार हरियाणा उम्र 21 वर्ष को अंतर्गत धारा 34/148/504/506/ 307, 427आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं की शेष अभियुक्तगणों की तलाश जारी है शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे।
अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे एसआई महादेव प्रसाद उनियाल थानाध्यक्ष थाना बसंत विहार, एसआई रजनीश सैनी, एसआई राकेश पुंडीर, एसआई अजय रावत, पुलिस कान्सेटबल अनुज, पुलिस कान्सेटबल डमबर, पुलिस कान्सेटबल गौरव, पुलिस कान्सेटबल शार्दुल शामिल थे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: दबंगो ने बन्द किया सैयद बाबा के स्थान पर जाने का रास्ता

Thu Sep 14 , 2023
दबंगो ने बन्द किया सैयद बाबा के स्थान पर जाने का रास्ता।‌ मुबारकपुर आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम अमुडी़ निवासी अशोक कुमार ने बताया कि हमारे पट्टीदार अमर बहादुर पुत्र हुबराज के मकान के बीच से 10 कड़ी का रास्ता बाबा सैयद की मजार तक गया था प्राप्त […]

You May Like

advertisement