उमंग संस्था ने चलाया सफाई अभियान,बरसात के मौसम में पनप जाते हैं जहरीले जानवर,रहें सावधान : डा. संजीव

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र, 1 अगस्त : उमंग समाजसेवी संस्था द्वारा गांव बारना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इर्द-गिर्द सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा सीएचसी के आस-पास से घास व गंदगी की सफाई की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. संजीव ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में घास बढ जाने के कारण घास व गंदगी मे जहरीले जानवर पनपने लगते हैं व बदबू का आलम हो जाता है, जिसके कारण इंफेक्शन हो जाता है। इसके अलावा सड़क किनारे घास बड़ा हो जाने के कारण रास्ता साफ नही दिखाई देता और दुर्घटनाओं का डर बना रहता है। डा. संजीव ने कहा कि घरों के आस-पास ज्यादा गंदगी व घास को न पनपने दें ताकि कोई जहरीला जानवर न पनप सके व बदबू के कारण कोई बीमारी न फैल सके। उन्होने कहा कि आजकल पनपने वाले कांग्रेस घास व अन्य को छूने से खुजली व स्वास के रोग भी हो सकते हैं। संस्था के अध्यक्ष देवीलाल बारना व उपाध्यक्ष महेंद्र पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों को गति दी जाती है। इसी कड़ी में आज सीएचसी बारना के आस पास पनप रहे घास की सफाई संस्था के सदस्यों द्वारा की गई है। भविष्य में भी इसी प्रकार से सफाई अभियान चलाए जाते रहेंगें ताकि गंदगी के कारण कोई बीमारी न फैल सके। इस मौके पर रति राम शर्मा, सोमदत्त, करण सिंह, सुखविंद्र सिंह सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
सीएचसी के आस पास सफाई करते उमंग संस्था के सदस्य।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले के साढ़े पांच लाख बच्चों को तीन अगस्त से दी जाएगी विटामिन ए की खुराक

Mon Aug 1 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक जिले के साढ़े पांच लाख बच्चों को तीन अगस्त से दी जाएगी विटामिन ए की खुराक बाल स्वास्थ्य पोषण माह – नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पिलायी जायेगी विटामिन “ए” की खुराक। स्तनपान व ऊपरी आहार को बढ़ावा देते हुए कुपोषण से […]

You May Like

advertisement