बिहार: शहीद सम्मान योजना के तहत शहीद थानाध्यक्ष के आश्रित को एसपी ने घर पर जाकर सौंपा 25 लाख रुपैये का चेक

शहीद सम्मान योजना के तहत शहीद थानाध्यक्ष के आश्रित को एसपी ने घर पर जाकर सौंपा 25 लाख रुपैये का चेक

अररिया मवेशी तस्करों के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहादत को प्राप्त समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी के शहीद थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के आश्रित को मंगलवार को एसपी अशोक कुमार सिंह उनके आवास पर जाकर 25 लाख रुपैये मूल्य का चेक सौंपा।शहीद सम्मान योजना के तहत बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से शहीद थानाध्यक्ष की पत्नी को पलासी के दिघली गांव में एसपी ने चेक सौंपा।एसपी अशोक कुमार सिंह के साथ सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीएसपी हेडक्वार्टर फकरे आलम,पलासी थानाध्यक्ष शिवशंकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे। अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने शहीद थानाध्यक्ष के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनसे कई मसलों पर बातचीत की और बताया कि अररिया जिला पुलिस परिवार के साथ है और सरकारी प्रावधान के अनुसार हर सुविधा दिलाने को लेकर कृतसंकल्पित है।एसपी ने बताया कि शहीद थानाध्यक्ष के आश्रित को शहीद सम्मान योजना के तहत 25 लाख रुपैया के साथ साथ अनुग्रह अनुदान के तहत 10 लाख,परोपकारी कोष,विशेष पारिवारिक पेंशन,अनुकम्पा के आधार पर परिवार के एक आश्रित को नौकरी,एनपीएस का लाभ और पीएसपी सैलरी पैकेज के तहत 10 लाख की राशि प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सारी प्रक्रिया की जा रही है और जल्द ही इसका लाभ आश्रित को मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त 2023 को समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष एवं पलासी के दिघली गांव निवासी नंदकिशोर यादव की मौत मवेशी तस्करों के साथ हुए मुठभेड़ में गोली लगने से हो गई थी।ड्यूटी के दौरान शहादत प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शहीद सम्मान योजना चलाई जाती है।जिसकी राशि में विस्तार करके 25 लाख की राशि की गई है और उसी के तहत अररिया एसपी ने शहीद थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव के आश्रित को 25 लाख रुपैया का चेक प्रदान किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: मुखिया के अधिकार का हनन कर सरकार ने पंचायती राज को बना दिया पंगु-मुखिया संघ

Tue Aug 29 , 2023
मुखिया के अधिकार का हनन कर सरकार ने पंचायती राज को बना दिया पंगु-मुखिया संघ ,अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में दिया धरनाअररियाबिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वाहन पर जिला मुखिया संघ ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement