बरेली: जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना ईद-उल-फितर में जिन व्यक्तियों द्वारा नमाज अदा की जाये, नमाज निर्धारित स्थान पर ही अदा की जाये, कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज न करें अदा

जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना ईद-उल-फितर में जिन व्यक्तियों द्वारा नमाज अदा की जाये, नमाज निर्धारित स्थान पर ही अदा की जाये, कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज न करें अदा

दीपक शर्मा (संवाददाता)
 
बरेली : जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीय एवं परशुराम जयन्ती के त्योहार एक साथ-साथ पड़ रहे हैं, ऐसे में हम सभी लोगों का दायित्व है कि शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को परंपरागत रूप से मनाया जाए और कोई नई परम्परा न डाली जाए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयन्ती के दिन निकलने वाले जुलूसों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयन्ती के जुलूस जिन रास्तों से पहले से निकलते आए हैं, उन मार्गों को पहले से देख लिया जाए और मार्ग से जूलूस निकाले जाए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयन्ती के अवसर पर जिन रास्तों से जुलूस निकालते हैं वहां तार लटके न रहें। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ईद-उल-फितर में जिन व्यक्तियों द्वारा नमाज अदा की जाये, नमाज निर्धारित स्थान पर ही अदा की जाये, कोई भी व्यक्ति सड़क पर नमाज न अदा करें।  
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईद-उल-फितर के अवसर पर समस्त मस्जिदों व दरगाहों में साफ-सफाई, पानी, विद्युत तथा सड़कों को गड्ढा मुक्त आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर स्ट्रीट लाईट खराब हो गई है या लगी नहीं है, वहां स्ट्रीट लाइटों को लगवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खाद्य एवं औषधीय विभाग को निर्देश दिए कि मिलावटी खाद्य प्रदार्थों पर विशेष ध्यान रखा जाए एवं दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीय एवं परशुराम जयन्ती के त्योहारों को पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी शांति पूर्वक ढ़ग और भाईचारे के साथ मनाया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने धर्म गुरुओं कहा कि फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ऐसे अवसरों पर अफवाह फैलाते हैं, अफवाह पर ध्यान न दिया जाए, यदि कोई अफवाह हो तो उसके बारे में संबंधित उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस से तुरंत जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए कि ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के अवसर पर पुलिस व्यवस्था चुस्त दुरुस्त सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों की भांति त्योहारों को मनाया जाए। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पीस कमेटी के सदस्यों ने पूर्ण आश्वासन दिया कि ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के अवसर पर प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग एवं भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
वरिष्ठ समाजसेवी श्री जर्नादन आचार्य, श्री हाजी जावेद, श्री महेदी हसन, आदि ने  चीफ ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के त्योहारों को शांति पूर्वक मनाए जाने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक नगर श्री राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजकुमार अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, ए0सी0एम0 प्रथम श्री नहने राम, क्षेत्राधिकारी प्रथम श्रीमती श्वेता सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री नारायण सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: अलविदा की नमाज को लेकर हाईअलर्ट, रहेगी पुलिस की कड़ी नजर

Thu Apr 20 , 2023
अलविदा की नमाज को लेकर हाईअलर्ट, रहेगी पुलिस की कड़ी नजर दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : अलविदा और ईद नमाज को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि नमाज के दौरान मस्जिदों में अतीक और अशरफ को लेकर तकरीर की जा सकती है। […]

You May Like

advertisement