ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत थाना सीबीगंज परिसर में खड़े कुल 05 लावारिस वाहनों की कराई गई नीलामी

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता )
बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाएं जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत थानों में वर्षों से खड़े लावारिस वाहनों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है , इस इस क्रम में थाना परिसर में जिलाधिकारी बरेली के आदेशानुसार एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर बरेली के निर्देश पर 05 लावारिस वाहनों की पारदर्शी नीलामी संपन्न हुई। तथा नीलामी में दस ठेकेदारों (कबाड़ियों ) भाग लिया।सभी ने रुपए 50000 की सिक्योरिटी राशि जमा की । कमेटी के अध्यक्ष द्वारा प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय बोली के माध्यम से नीलामी संपन्न हुई। अंतिम बोली 35000 हजार में ठेकेदार मो0 फारूख खां पुत्र रज्जन खां निवासी ब्रह्मपुरा थाना प्रेमनगर जिला बरेली द्वारा सफलतापूर्वक बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय बरेली (अध्यक्ष )सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय (सदस्य ) सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बरेली (सदस्य ) प्रभारी निरीक्षक थाना सीबीगंज बरेली (सदस्य ) नीलामी का विवरण में कुल वाहन 05(04 मोटरसाइकिल +01ई-रिक्सा ) कुल राशि रुपए 41300/- का राजस्व सरकार को प्राप्त हुआ। तथा कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में प्रदीप रस्तोगी प्रभारी निरीक्षक थाना सीबीगंज बरेली,हे0मो0मुनीश चन्द्र शर्मा थाना सीबीगंज बरेली। तथा इस दौरान संबंधित अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने बताया कि लावारिस वाहनों की नीलामी से थाना परिसर की व्यवस्था सुव्यवस्थित होगी तथा राजस्व प्राप्ति भी सुनिश्चित की गई है।




