जिले में उद्योग विभाग द्वारा रैंप योजना अंतर्गत
कार्यशाला का आयोजन 29 सितंबर को

महासमुंद, 26 सितम्बर 2025/ उद्योग विभाग द्वारा रैंप योजना के अंतर्गत जेम पोर्टल के माध्यम से वस्तु, सेवा क्रय प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला 29 सितम्बर 2025 को दोपहर 12.00 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित होगी।
इस अवसर पर जेम टीम रायपुर द्वारा जिला स्तरीय शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभागीय निविदा प्रक्रिया हेतु जेम पोर्टल पर क्रेता के रूप में ऑनबोर्डिंग, निविदा दस्तावेज तैयार करने, प्रकाशित करने एवं निविदा खोलने की संपूर्ण प्रक्रिया पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को विक्रेता के रूप में जेम पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग, उत्पाद कैटलॉग बनाने एवं निविदाओं में भागीदारी हेतु आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों को समय पर उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया है।