स्वच्छ तीर्थ कैंपेन’ के अंतर्गत जिलाधिकारी ने स्वयं श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान का किया शुभारंभ

“स्वच्छ तीर्थ कैंपेन’ के अंतर्गत जिलाधिकारी ने स्वयं श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान का किया शुभारंभ

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मा0 मुख्यमंत्री के आह्वान पर “स्वच्छ तीर्थ कैंपेन’ में 14 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक के मध्य विशेष सफाई अभियान के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर तथा एलआईसी कार्यालय के परिसर व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्वयं श्रमदान कर विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होने सांस्कृतिक विरासत को समझने और उसके लिए अपना योगदान देने के संबंध में संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति सदैव जागरूक रहने की आवश्यकता है वास्तव में यह सामूहिक दायित्व है और उसका परिचय केवल किसी विशेष दिन अथवा सप्ताह या पखवाड़े में ही नहीं देना चाहिए, यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बनना चाहिए।उन्होंने ने कहा कि सार्वजनिक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के साथ साथ जल, हवा, और भूमि की भी स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिये। जिससे हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ रहे।
उन्होंने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान कर अपन योगदान जरूर दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आठवें वेटरेन्स दिवस पर हुआ आयोजन.जिलाधिकारी ने वीर सैनिको के आश्रितो को किया सम्मानित‘

Mon Jan 15 , 2024
आठवें वेटरेन्स दिवस पर हुआ आयोजन.जिलाधिकारी ने वीर सैनिको के आश्रितो को किया सम्मानित‘ दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आठवें वेटरेन्स दिवस पर आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के द्वारा उनके कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में जनपद बरेली के शहीद सैनिको के परिवार के सदस्यो को प्रशस्ति पत्र, शाल एंव प्रतीक […]

You May Like

advertisement