पीएम मोदी जी और योगी जी के विजन के तहत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार: महिला शक्ति की अद्वितीय पहल

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : “प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
महिला शक्ति की अद्वितीय मिसाल पेश करती हैं ,डॉ. मधु गुप्ता स्वास्थ्य और सेवा के प्रति समर्पित डॉ. मधु गुप्ता नियमित रक्तदाता हैं और उन्होंने रक्तदान के माध्यम से समाज में जीवन बचाने का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत, डॉ. गुप्ता की यह पहल महिलाओं की शक्ति और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह अभियान पीएम मोदी जी और योगी जी के Mission सशक्तिकरण और सामाजिक विकास के विजन को साकार करता है।
डॉ. मधु गुप्ता का नियमित रक्तदान न केवल दूसरों के लिए जीवनदायी है, बल्कि यह महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। आइए हम डॉ. गुप्ता जैसी प्रेरणादायक महिलाओं द्वारा दिखाए गए सेवा और समर्पण के मार्ग पर चलने का प्रयास करें।