दंगाइयों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, छीनी गई एंटी रायट गन सहित अवैध असलाह व मोटर साइकिल बरामद

दंगाइयों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, पुलिस मुठभेड़ में 02 अभियुक्त गिरफ्तार, छीनी गई एंटी रायट गन सहित अवैध असलाह व मोटर साइकिल बरामद
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : शहर में इस्लामिया इंटर कॉलेज, थाना कोतवाली क्षेत्र में गत दिवस कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा दंगा करने की योजना बनाकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग, ईंट-पत्थर व एसिड बोतल से हमला किया गया इस दौरान एक सिपाही की एंटी रायट गन छीन ली गई। उक्त घटना के संबंध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत किया है।
थाना सीबीगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर बंडिया नहर पुलिया के पास चैकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों की मोटरसाइकिल पर आते देखा गया। पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की। जबावी कार्रवाई में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में परिणाम स्वरूप अभियुक्त इदरीश पुत्र सद्दीक, पंखिया उर्फ बौरा उर्फ गोरा नि0 इस्लाम नगर पंखाखेडा थाना मदनापुर, शाहजहांपुर दाहिने पैर में व इकबाल पुत्र जफर अली नि0उपरोक्त हाल निवासी गढ़ी उमोरा थाना मदनापुर शाहजहांपुर के बांये पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्तों को प्राथमिकता उपचार के पश्चात् घायलों को जिला अस्पताल बरेली भेजा गया। वहीं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में थाना सीबीगंज प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, व0 उ0नि0 विपिन तोमर, चौकी प्रभारी परसाखेड़ा सौरभ यादव, हे0का0 रूपेन्द्र कुमार, का0 जसवीर, का0 अनुज, का0 विनीत , का0 अरविंद आदि।




