रामलीला मैदान में रावण दहन की तैयारीयां को लेकर मीरगंज एसडीएम एवं एएसपी ने किया निरीक्षण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में 21 तारीख रविवार से चल रही 15 दिवसीय रामलीला मेले का आज बुधवार को मीरगंज एसडीएम आलोक कुमार एवं एएसपी ने मेले का निरीक्षण किया, और 2 अक्टूबर को रामलीला मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रामलीला परिसर का जायजा लिया और इस दौरान एएसपी एवं मीरगंज एसडीएम आलोक कुमार ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन और ट्रैफिक नियंत्रण जैसे अहम पहलुओं पर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम नगर वासियों के लिए एक सांस्कृतिक पर्व जैसा होता है और इसे भव्य रूप से संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों से भी बातचीत की ने रामलीला टीम के कलाकारों ने अपने पात्रों के माध्यम से दर्शकों को रामायण की कथाओं से जोड़ने का वादा किया। बरेली एएसपी एवं मीरगंज एसडीएम ने फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज अनूप सिंह व फायर ब्रिगेड की टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था एवं मेले में कोई दुर्घटना ना हो जाए इसको लेकर को लेकर आपस में चर्चा की। इसी दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष ओमेंद्र चौहान ने कहा कि नगर में चल रही रामलीला का नगर वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अनुमान है कि रावण दहन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। मेले में एएसपी एवं एसडीएम के साथ निरीक्षण के दौरान मेला अध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, मेला मंत्री महिपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान, कैलाश शर्मा, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, सभासद प्रदीप गुप्ता, सुनील पांडे, प्रदीप गर्ग, सुरेश गुप्ता, सचिन चौहान, अमित सिंह, दीपक तोमर, शीतल भारद्वाज, ममता गंगवार, गौरव मिश्रा, दौलत राम गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, रमन जायसवाल, चक्रवीर सिंह चौहान, शैलेंद्र राठौर, संतोष राठौर आदि मेला कमेटी के लोग साथ में रहे।




