खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाना दुर्भाग्यपूर्ण : दलबीर मलिक

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरुक्षेत्र 30 जुलाई : केंद्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार आज गरीब आदमी के मुंह का निवाला छीनने पर आमादा है। आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर मलिक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से ही दिन प्रतिदिन महंगाई का ग्राफ बढ़ रहा है। महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है केंद्र सरकार ने आए दिन पेट्रोल डीजल गैस के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी करने का काम किया है। केंद्र सरकार महंगाई को बढ़ाने के लिए यहीं पर नहीं रुकी बल्कि खाद्य पदार्थों पर भी 5% जीएसटी लगाकर गरीब आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। आर्य ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री 2014 में कहा करते थे कि भाजपा की सरकार बना दो 15 लाख रुपए आपके खाते में आ जाएंगे। हर वर्ष 2 करोड नव युवकों को रोजगार दिया जाएगा। गांव हो या शहर सभी को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी लेकिन आज केंद्र सरकार की कार्यशैली को देखकर ऐसा लग रहा है कि चुनाव के समय में मोदी जी ने जो जनता से वायदे किए थे वह जुमले साबित हो रहे हैं। आज के समय में केंद्र सरकार की अर्थव्यवस्था को देखते हुए गरीब गरीब होता जा रहे हैं और अमीर अमीर होता जा रहा है। महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही। गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है। मलिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर पांच परसेंट की जीएसटी लगाने की जमकर निंदा करती है और मांग करती है कि खाद्य पदार्थों पर लगाई गई जीएसटी को वापस लिया जाए। मलिक ने कहा कि आज केंद्र की सरकार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा इमानदारी से किए जा रहे जनहित के कार्यों से डर रही है। देश के प्रधानमंत्री यह अच्छी तरह से समझ गए हैं कि भाजपा का विकल्प कांग्रेस नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली जीती फिर पंजाब जीता। गोवा में भी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। अब कुछ दिन पहले पंचायती राज चुनाव में मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की बहुत शानदार एंट्री हुई है। मलिक ने कहा की है आम आदमी पार्टी गुजरात और हिमाचल में भी अपने विजय का परचम फहराएगी। केंद्र की सरकार द्वारा राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने से रोका गया है जोकि अति निंदनीय है। मलिक ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने ग्राउंड स्तर पर तैयारी कर ली है की शीघ्र ही कमेटियां गठित करके बूथ स्तर को मजबूत करने का काम किया जाएगा जिससे कि सन् 2024 में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हरियाणा प्रदेश में आम आदमी की सरकार बन सके। अन्य पार्टियों के नेताओं की आवाज को बंद करने के लिए केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है जोकि निंदनीय है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिव आराधना करने वाला व्यक्ति कालसर्प दोष से मुक्त रहता है : कौशिक

Sat Jul 30 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कालसर्प योग वाले व्यक्ति के लिए नागपंचमी सर्वोपरि।नागपंचमी 2 अगस्त मंगलवार को। कुरुक्षेत्र : यदि जातक की जन्म कुंडली में जब सभी ग्रह राहु व केतु के मध्य पड़ते हैं तो उसे कालसर्प दोष कहते हैं। यह कुंडली का बंधन योग […]

You May Like

advertisement