आज़मगढ़: हत्या की घटना का अनावरण; पबजी खेल को लेकर विवाद में युवक को लगी गोली, हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली

हत्या की घटना का अनावरण; पबजी खेल को लेकर विवाद में युवक को लगी गोली, हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना – वादी मुकदमा विजय कुमार चौधरी पुत्र कतवारू चौधरी निवासी एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा उपस्थित थाना आकर लिखित सूचना दिया कि दिनांक 11.10.2022 को शाम 6.00 बजे मेरा पुत्र दिब्यांशू चौधरी घर से घूमने के लिये निक्की के हाता के तरफ गया था निक्की के हाता के पास 1. सौरभ यादव उर्फ निरहू पुत्र विन्ध्याचल यादव 2. राजू यादव उर्फ राजू पुत्र मनोज यादव 3. गुड्डू शर्मा पुत्र गणेश शर्मा 4. अभिषेक उर्फ निक्की पुत्र स्व. सुरेश उपाध्याय निवासीगढ मोहल्ला एलवल थाना कोतवाली जिला आजमगढ भी वही घूम रहे थे मेरे लड़के से इन लोगो ने कुछ कहा-सुनी में गाली गलौज होने लगा इसी दौरान इन्ही लोगो में से किसी ने मेरे लडके दिब्याशू चौधरी को गोली मार दिया जिससे मेरा लडका गम्भीर रुप से घायल होकर वही पर गिर गया वही आस पास के लोगो द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया था। उक्त के आधार पर मु0अ0सं0 484/22 धारा 302,504,34 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत होकर विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक 14.10.2022 को प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी, नि0अपराध राजेश कुमार, व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह, उ0नि0 विजय प्रताप सिंह, मय हमराहियान को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. सौरभ यादव उर्फ निरहू पुत्र विंध्याचल यादव उम्र 19 वर्ष, 2. गुड्डू शर्मा पुत्र गणेश शर्मा उम्र 19 वर्ष, 3. राजीव यादव उर्फ राजू पुत्र मनोज यादव उम्र 24 वर्ष निवासीगण एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़ को राडवेज परिसर मऊ गेट के पास से समय करीब 12.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0 484/22 धारा 302,504,34 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट, थाना कोतवाली, आजमगढ़ ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

  1. सौरभ यादव उर्फ निरहू पुत्र विंध्याचल यादव, निवासी एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़
  2. गुड्डू शर्मा पुत्र गणेश शर्मा, निवासी एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़
  3. राजीव यादव उर्फ राजू पुत्र मनोज यादव निवासीगण एलवल थाना कोतवाली आजमगढ़

पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी दिनांक 11.10.22 को निक्की उपाध्याय के हाते में पब्जी खेल रहे थे। खेलते समय दिव्यांशु चौधरी से हमलोगों की कहासुनी व गाली गलौज तथा धक्का मुक्की होने लगी। दिव्यांशु मारने के लिए दौड़ाया तो गुड्डू शर्मा जिसके पास पिस्टल थी। उसी से दिव्यांशु को गोली मार दिया। फिर हमलोग बचने के लिए दिव्यांशु को घायल अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल आजमगढ़ लेकर गये थे। मौके से निक्की उपाध्याय व अन्य लोग भाग गये थे।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1.प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी नि0 अपराध राजेश कुमार व0उ0नि0 संजय कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ ।

  1. उ0नि0 विजय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी एलवल आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चौकी प्रभारी की विदाई में उमड़ा जनसैलाब , हर्षोल्लास के साथ हुई विदाई

Fri Oct 14 , 2022
चौकी प्रभारी की विदाई में उमड़ा जनसैलाब , हर्षोल्लास के साथ हुई विदाई। जिला संवाददाता प्रशान्त त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी हसेरन कस्बा चौकी प्रभारी का स्थानांतरण होने पर लोगों ने गाजे बाजे के साथ विदाई की । कस्बा के लोगों ने चौकी प्रभारी राहुल शर्मा को फूल माला पहना कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement