आज़मगढ़: लूट/छिनैती की घटना का अनावरण, लूट के अभियोग में प्रकाश में आये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, छिनैती के माल (11 मोबाइल व रूपये) बरामद तथा 03 मोटरसाइकिल सीज


थाना- निजामाबाद
लूट/छिनैती की घटना का अनावरण, लूट के अभियोग में प्रकाश में आये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, छिनैती के माल (11 मोबाइल व रूपये) बरामद तथा 03 मोटरसाइकिल सीज ।
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 30.09.2022 को वादी अबसार अहमद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम चकिया द्वारा स्वयं के साथ दो मोटर साईकिल से चार व्यक्ति वादी के पास से 30,000 रुपये छीनकर भाग गये के संबंध में थाना निजामाबाद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 418/22 धारा-392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 413, 414, भादवि की वृद्धि की गई।
तथा दिनांक 18.09.2022 थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा अभिषेक राय पुत्र शशिभूषण राय निवासी जोलहापुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा मोबाईल व पैसै लेकर भाग जाने के संबंध में मु0अ0सं0 405/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तारी का विवरण –जिसके क्रम में उ0नि0 नवल किशोर सिंह , उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला मय हमराह के फरिहा चौक पर मौजूद थे कि सूचना मिली की कुछ लुटेरे ग्राम चकिया की ओर से निजामाबाद बाजार की ओऱ जा रहे है इस, सूचना पर पुलिस नहर पुलिया के पास खड़े थे कि तीन मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस वालों के देखकर गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किये जिन्हे पकड़ने के लिये पुलिस बल आगे बढ़े कि एक व्यक्ति अपने पास से एक कट्टा निकालकर पुलिस पार्टी की ओऱ फायर करते हुये भाग गया। तथा तीन बदमाशों को तीन मोटरसाईकिल के साथ वही मौके पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः 1. विशाल पुत्र रमेश साकिन संजरपुर थाना सरायमीर आजमगढ 2. अंकित पुत्र सुरेन्द्र साकिन संजरपुर थाना सरायमीर आजमगढ 3. शनी पुत्र आलोक साकिन उमरी गनेशपुर थाना गम्भीरपुर आजमगढ हाल पता साकिन संजरपुर थाना सरायमीर आजमगढ है तथा भागे हुये अभियुक्त का नाम गणेश पुत्र बीरबहादुर साकिन चकमियाँ थाना सरायमीर आजमगढ बताये । अभियुक्तों के कब्जे से 11 अदद मोबाईल विभिन्न कंपनियों के व 12,960 रुपया चोरी व लूट का बरामद किया गया।
जिसमें से 02 अदद मोबाईल थाना स्थानीय पर क्रमशः पंजीकृत मु0अ0सं0 423/22 धारा 382 भादवि व मु0अ0सं0 424/22 धारा 382 भादवि से संबंधित होना पाया गया। शेष अभियुक्तों के कब्जे से 09 बरामदशुदा मोबाईल चोरी व लूट के ही बरामद किये गये हैं।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा गंभीरपुर क्षेत्र, सरायमीर क्षेत्र, सेन्टरवा क्षेत्र से मोबाईल व पैसे की छिनैती की जाती है। जो पैसा मिलता है उनमें आपस में बांट लिया जाता है। अभियुक्तों ने दिनांक 17.09.2022 को सेन्टरवा के पास से एक आदमी जो फूलपुर की तरफ से आ रहा था, का भी सैमसंग मोबाईल व 10,000 रुपया छिनैती की गयी थी, जिसके संबंध में दिनांक 18.09.2022 थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 405/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग – 1. मु0अ0सं0 418/22 धारा-392, 411, 413, 414, भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़

  1. मु0अ0सं0 423/22 धारा-382 ,411, 413, 414,भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0 424/22 धारा-382 ,411, 413, 414,भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
  3. मु0अ0सं0 405/22 धारा- 379, थाना निजामाबाद आजमगढ़ (तरमीम धारा 382 411, 413, 414, भादवि)
  4. मु0अ0सं0 425 /22 धारा-307 ,411, 413, 414,भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
    बरामदगीः 11 अदद मोबाईल विभिन्न कंपनियों के, 12,960 रुपया व 03 अदद मोटरसाईकिल ( सीज)
    गिरफ्तार अभियुक्त-
  5. विशाल गौड़ पुत्र रमेश गौड़ निवासी संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
  6. अंकित गौड़ पुत्र सुरेन्द्र गौड़ निवासी संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
  7. शनि गौड़ पुत्र आलोक गौड़ निवासी संजरपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
  8. उ0नि0 नवल किशोर सिंह, हे0का0 परमात्मा यादव, का0 सत्यम सिंह, का0 कृष्ण कुमार यादव थाना निजामाबाद, आजमगढ
  9. उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला, हे0का0 सतीश यादव, का0 मनोज कुमार थाना निजामाबाद, आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: ट्रैक्टर ट्राली,डाला, डम्पर आदि माल वाहक वाहनों से यात्रा करना , बन सकता है आपके मौत का कारण

Mon Oct 3 , 2022
यातायात पुलिस जनपद आजमगढ़, (सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा )ट्रैक्टर ट्राली,डाला, डम्पर आदि माल वाहक वाहनों से यात्रा करना , बन सकता है आपके मौत का कारणजनपद आजमगढ़ के आमजन को अवगत कराना है कि आप किसी भी प्रकार के माल वाहक वाहनों से जैसे- ट्रैक्टर ट्राली, डाला, डम्पर इत्यादि पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement