चोरी की घटना अनावरण; चोरी के बकरे के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

थाना- बरदह
चोरी की घटना अनावरण; चोरी के बकरे के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

1.पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 16.02.23 को वादी श्री सिराज अहमद पुत्र स्व0 सलीम ग्राम बरौना पो0 बरौना थाना -बरदह , जिला -आजमगढ ने थाना स्थानीय पर शिकायत पर शिकायत किया कि दिनांक 14.02.23 की रात्रि लगभग 07.30 बजे अज्ञात चोर द्वारा घर मे घुसकर घर मे बंधे चार बकरे मे से दो बकरा चुरा ले जाना के संबंध मे थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 65/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 महेन्द्र प्रताप सिह द्वारा सम्पादित की गई इसी क्रम मे दौराने विवेचना अभि0गँण 1. कैश पुत्र गुलाम सिद्दिक निवासी अर्जन मोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर 2. शहनवाज 3. अब्दुल रहमान पुत्रगण मु0 जब्बार निवासीगण प्रेमापुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 4. सलीम उर्फ बबलू पुत्र निजामुद्दीन निवासी बरौना थाना बरदह आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भा0द0वि0 बढोत्तरी की गई इसी क्रम मे –
दिनांक 25.02.23 को उ0नि0 उ0नि0 महेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त 1. नाम शहनवाज पुत्र मु0 जब्बार निवासी प्रेमापुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 2. कैश पुत्र गुलाम सिद्दिक निवासी अर्जुन मोहल्ला चौकी सकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर को बर्रा तिराहे के पास यूकोलिप्टस के नीचे एक बकरे के साथ समय 11.30 हिरासत पुलिस में लिया गया ।
पूछताछ का विवरण-. गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब अभी जो दो ब्यक्ति भागे है उसमें एक सलीम उर्फ बबलू पुत्र निजामुद्दीन बरौना का रहने वाला है तथा दूसरा मेरा भाई अब्दुल रहमान था । हम लोग बकरे का कारोबार करते है करीब 10 दिन पहले सलीम ने बताया कि हमारे गांव में सिराज अहमद के पास दो बकरे है उसका घर एकान्त में है वह शाम को बाजार में मुर्गा काटता है । घर पर कोई नही रहता है । वह बकरे हम लोगो को आसानी से मिल सकते है इस पर मै अपने भाई अब्दुल रहमान के साथ सलीम के बुलाने पर उसके घर आये तथा सलीम के साथ हम दोनो ब्यक्ति शाम को अंधेरा होने पर सिराज अहमद के घर गये वहां पर दो बकरे थे घर पर कोई नही था हम लोग दोनो बकरे लेकर चले गये एक बकरा सलीम को दे दिये तथा दूसरा बकरा उसी दिन लेकर अपने घर चले गये । जिसे 12000/- रूपये में कैश पुत्र गुलाम सिद्दिक को बेच दिये तथा हम तीनो लोग आपस में पैसे बाट लिये थे मेरे पास जो पैसा मिला है उसी बकरे के बिक्री का है । जिस बकरे को सलीम ले गया था उसे बेचवाने के लिए अपने भाई के साथ कैश को लेकर यहां आये थे इस बकरे को भी 10000/- में कैश को बेच दिये है इसका पैसा कैश बाद में देगा । कैश से पूछताछ करने पर बताया कि मेरी मीट की दुकान है मै बकरे खरीदकर उसे काटकर मांस बेचता हूँ । ये लोग बकरे चोरी करके ले आते है तथा मुझे कम पैसे में बेच देते है जिसे मैं काटकर उसका मांस बेच देता हूँ । एक सप्ताह पहले शहनवाज व अब्दुल रहमान मुझे 12000/- में बकरे बेचे थे जिसे मैं काटकर बेच चुका हूं तथा इन लोगो को पैसे भी दे चुका हूं आज दूसरा बकरा खरीदने आया था । हम दोनो लोग पकड़ा गये सलीम और अब्दुल रहमान भागने में सफल हो गये ।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 65/23 धारा 380/411 भादवि थाना बरदह आजमगढ
आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. नाम शहनवाज पुत्र मु0 जब्बार निवासी प्रेमापुर थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
  2. कैश पुत्र गुलाम सिद्दिक निवासी अर्जुन मोहल्ला चौकी सकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर
    बरामदगी-
    01 चोरी गया बकरा व 2000/- रूपया
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    महेन्द्र प्रताप सिह (उ0नि0) थाना बरदह आजमगढ
    हे0का0 संतोष यादव (आरक्षी) थाना बरदह आजमगढ
    का0 इन्ग्लेश यादव (आरक्षी) थाना बरदह आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वारण्टी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Sat Feb 25 , 2023
थाना सरायमीरथाना स्थानीय के वान्छित अभियुक्त मो0 दानिश पुत्र मो0 आरिफ निवासी नन्दांव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ जो मु0अ0सं0 278/1999 धारा 302 में मा0 न्यायालय एएसजे/एफटीसी-1 कोर्ट जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 09.09.2020 को एनबीडब्लू स्थायी वारण्ट जारी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में श्रीमान् पुलिस उप-महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement