किसान इंटर कॉलेज के 77 वें स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित हुए “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
सह संपादक – डॉ. संजीव कुमारी दूरभाष – 9416191877
वृन्दावन/मथुरा 28 दिसंबर : सौंख खेड़ा स्थित किसान इंटर कॉलेज का 77 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।जिसके अंतर्गत नगर के प्रमुख अध्यात्मविद्, साहित्यकार व समाजसेवी “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में की गई अविस्मरणीय सेवाओं के लिए सम्मान किया गया।उन्हें यह सम्मान कॉलेज के प्रबंधक एवं वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार चूड़ामणि, एडवोकेट ने ठाकुरश्री बांके बिहारी महाराज का चित्रपट, “मथुरा का इतिहास” ग्रन्थ, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका- प्रसादी-माला आदि भेंट कर प्रदान किया।साथ ही प्रभु से उनके उज्ज्वल, स्वस्थ्य, सुखद व समृद्ध जीवन की मंगल कामना भी की। इस अवसर पर बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश, पद्मश्री डॉ. सरोज चूड़ामणि, प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीधर द्विवेदी (नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली) किसान इंटर कॉलेज के सचिव योगेंद्र चूड़ामणि, कॉलेज के प्रधानाचार्य चन्द्रभान यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पुष्पा प्रकाश एवं युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन देवेन्द्र परिहार ने किया।




