उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय डॉ 0 सुशील महादेव सीरिया की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश सेपकटाकरा एसोसिएशन द्वारा स्वर्गीय डॉ. सुशील महादेव सीरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डोरी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया।
बरेली कालेज के क्रीड़ा अधिकारी उनके मार्गदर्शन में जिम्नास्टिक स्वीमिंग बॉक्सिंग बॉलीवाल फुटबॉल हैंडबॉल एथलीट और भी बहुत सारे खेल खेले गए उन खेलों में खिलाड़ियों ने बरेली का नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश रुहेलखण्ड का नाम रोशन किया। उनके अधिक प्रयासों से बरेली कॉलेज रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी में हमेशा ही विभिन्न खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त किया। भारतीय सेपकटाकरा संघ के कोषाध्यक्ष भी रहे। स्वर्गीय डॉ. सुशील महादेव सीरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर बुधवार को स्वर्गीय डोरीलाल अग्रवाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में इस मौके पर पवित्र आत्मा को फूल अर्पित कर उत्तर प्रदेश के महासचिव सुमिल एस सीरिया प्रदेश के अध्यक्ष कार्तिक आनंद जॉइंट सेक्रेटरी पूर्व आईटीबीपी तानसिंह संगठन के कोच रामकुमार भारतीय खेल प्राधिकरण की कोच मीना कुमारी तथा शुभम तिवारी हरिशंकर वेटलिफ्टिंग कोच और बहुत सारे खिलाडियों ने पुष्प अर्पित कर पवित्र आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एक मैच भी खेला गया। जिसमें भारतीय खेल प्राधिकरण साँई सेन्टर। की टीम विजेता रही। साथ ही खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ियों एवं समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय डॉ. सीरिया के परिजनों—पत्नी मीनाक्षी सुशील सीरिया,पुत्र सुमिल सुशील सीरिया एवं साहिल सुशील सीरिया,पुत्री सौम्य सुधीय बनिया,तथा समस्त उत्तर प्रदेश सेपक टाकरा संघ परिवार द्वारा किया गया।परिजनों ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति हमारे लिए सम्मान और स्वर्गीय डॉ. सीरिया के प्रति सम्मान का प्रतीक है।




