उत्तराखंड: आचंल स्टैण्डर्ड शक्ति दूध अब हरे पैंकिग,

जफर अंसारी

आंचल स्टैण्डर्ड “शक्ति“ दूध अब हरे पैंकिग में

लालकूआ। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा स्टैण्डर्ड दूध अब हरे पौली पैक में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जायेगा तथा इसके साथ जल्द ही पर्यावरण संरक्षण हेतु आंचल पौलीथीन वापसी योजना चलाई जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध संघ मुकेश बोरा द्वारा बताया कि एफ.एस.एस.आई. मानको के चलते नैनीताल जनपद सहित पूरे प्रदेश में आंचल स्टैण्डर्ड “शाक्ति“ दूध अब लाल पौली पैक के स्थान पर हरे पौली पैक में उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जायेगा। पुराने पोली स्टॉक के चलते अभी एक लीटर पैकिंग साइज का स्टैण्डर्ड दूध लाल रंग के पौली में ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध करया जा रहा है। आंचल दूध की पैकिंग कलर को लेकर उपभोक्ताओं में किसी तरह की कोई भ्रान्ति न हो इसलिए संघ प्रबन्धन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। वही श्री बोरा ने कहा कि ने कहा कि पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए शीघ्र ही जनपद में आंचल दूध पौलीथीन वापसी योजना चलाई जायेगी जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ही बाजार में बढते व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए आंचल ब्रान्ड का अधिकाधिक प्रचार प्रसार भी होगा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: गैर इरादतन हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Thu Sep 7 , 2023
थाना गम्भीरपुरगैर इरादतन हत्या में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तारदिनांक 07.09.23 को उ0नि0 राकेश चन्द त्रिपाठी मय हमराह द्वारा थाना गम्भीरपुर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 281/2023 धारा 323,504,506,308,304 भा0द0वि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त 1. बेचन यादव पुत्र सीताराम यादव उम्र लगभग 19 वर्ष 2. शिवम यादव पुत्र गुलाब यादव उम्र लगभग 18 […]

You May Like

Breaking News

advertisement