उत्तराखंड: हरदा रात भर थाने में धरने पर बैठे,

हरिद्वार: हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाने के सामने शनिवार सुबह का नजारा कुछ और ही था। बहादराबाद थाने में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी बेटी हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत और कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार रातभर थाने में धरने पर बैठे रहे। थाना परिसर में लगे टेंट में रात गुजारी।

हरीश रावत बेटी अनुपमा के साथ गुरुवार से चल रहे धरना प्रदर्शन में शुक्रवार को शामिल हुए थे। हरीश रावत लोकतंत्र और कांग्रेस को जिंदा रखने के लिए थाने में धरने पर बैठे हैं। हरीश रावत पहले ही कह चुके हैं कि जब तक फर्जी मुकदमे वापस नहीं होंगे, तब तक वहां से हटने वाले नहीं हैं।

चाहे उनके प्राण चले जाएं। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि हरीश रावत बेटी अनुपमा और कार्यकर्ताओं के साथ रात भर थाने में धरने पर रहे। शनिवार सुबह वह किसी कार्य से चले गए लेकिन अनुपमा रावत थाने में ही धरने पर बैठी है। सुबह उठकर हरीश रावत ने थाने के सामने ही व्यायाम किया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ा हादसा: भूस्खलन के बाद गिरे बोल्डरों से तीन मकान क्षतिग्रस्त, चार लोगो की मौत,

Sat Oct 22 , 2022
देहरादून: चमोली जिले के थराली तहसील के पैनगढ़ गांव में शनिवार तड़के पहाड़ी पर भूस्खलन के बाद गिरे बोल्डरों से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से एक मकान के ऊपर भारी बोल्डर गिरा, जिससे मकान में रह रहे एक ही परिवार के चार लोगों की दबने से मौके पर […]

You May Like

advertisement