सागर मलिक संपादक
सार: तीन प्रधानाचार्य 14 प्रवक्ता समेत 148 पर अनिवार्य रिटायरमेंट की लटकी तलवार,
देहरादून। शिक्षा विभाग के शिक्षक और कार्मिकों पर अनिवार्य रिटायरमेंट की तलवार लटक गई है। शिक्षा महानिदेशक झरना कामठान के आदेश के बाद इन शिक्षक-कर्मियों को अनिवार्य रिटायरमेंट के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं। सभी शिक्षकों और कर्मियों को अपना पक्ष रखने का विधिवत समय दिया गया है। सीआरएस के दायरे में इंटर कॉलेज के तीन प्रधानाचार्य, 14 प्रवक्ता, 158 बेसिक कैडर के शिक्षक हैं।
मिनिस्ट्रियल और चतुर्थ श्रेणी के दो-दो कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। गढ़वाल मंडल के तीन एलटी शिक्षक भी इस दायरे में है।
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने गंभीर रूप से बीमार शिक्षक, कर्मचारियों को सीआरएस देने के निर्देश दिए थे।
महानिदेशक ने सभी जिलों से शारीरिक और मानसिक रूप से अक्षम शिक्षक कर्मियों का ब्योरा मंगाया था, इसी आधार पर सभी को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।