उतराखंड: प्रेसवार्ता,

स्लग, प्रैसवार्ता

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ
Mo mo 9917713777
एंकर-लालकुआ नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एंव उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा कि मेहनत रंग लाई है उनके प्रयास से प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों एंव पशुपालकों बड़ी राहत मिलने जा रही हैं।
बताते चलें कि नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष एंव उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक मुकेश बोरा ने प्रदेश में चल रही हैं भूसे कि भारी कामी एंव महामारी को सूबे के दूध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा से दूर करने कि मांग की जिसपर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सहमति जताते हुऐ जल्द कारवाई का अश्वासन दिया जिसके भूसे कि कामी को दुर हो जायेगी साथ ही पशुपालकों एंव दुग्ध उत्पादकों को अब भूसा 50 प्रतिशत सब्सिडी पर दुग्ध समितियों पर उपलब्ध मिलेगा जिका सीधा लाभ पशुपालकों एंव दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा यहा वही 3 जून के बाद प्रदेश सरकार इस योजना का अमलीजामा पहनाएगी वही प्रदेश सरकार का निर्णय एतिहासिक होगा जिसके बाद दुग्ध उत्पादकों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर मिलेगा वही सरकार के निर्णय के बाद दुग्ध समितियों पर भूसा ऑर्डर नोट करने के बाद भी मिलेगा वही प्रदेश सरकार ने भूसे को प्रदेश से बाहर बेचने एंव उसका भडांरण करने के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है वही सभी जिला अधिकारियों को सख्त कारवाई के निर्देश दिये हैं वही प्रदेश के पशुपालकों एंव दुग्ध उत्पादकों ने सरकार का आभार जताया है इधर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने भी सूबे के दूध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का भी आभार जताया है उन्होंने दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों कि तरफ से भी आभार जताया है।

बाईट-मुकेश बोरा अध्यक्ष दुग्ध संघ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व मध्‍य रेलवे पर ट्रैफिक ब्‍लॉक के कारण रेलगाडि़यॉं रदद्/मार्ग परिवर्तन/गंतव्‍य से पहले यात्रा समाप्‍त/यात्रा प्रारम्‍भ

Thu May 12 , 2022
फिरोजपुर 12 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- श्री दीपक कुमार मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सर्वसंबंधति को सूचित किया जाता है कि पूर्व मध्‍य रेलवे के समस्‍तीपुर तथा सोनपुर मण्‍डलों पर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जायेंगे । परिणामस्‍वरूप निम्‍नलिखित रेलगाडि़यां निम्‍नानुसार अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-रेलगाडि़यां रदद्दिनांक 17,24,31.05.2022 एवं […]

You May Like

advertisement