उत्तराखंड को मिलेगा एक और गैस प्लांट, उपभोक्ताओं को नही होगी घरेलु गैस सिलेंडर की किल्लत,

देहरादून: घरेलू गैस सिलिंडर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अगले साल मार्च तक उत्तराखंड को एक और गैस रिफिलिंग प्लांट मिलने जा रहा है। औद्योगिक नगरी सितारगंज के सिडकुल फेज टू में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) रिफिलिंग प्लांट बना रहा है।

रिफिलिंग प्लांट शुरू होने से प्रदेश में लोगों को घरेलू गैस सिलिंडर की किल्लत नहीं होगी। इंडियन ऑयल के एक अधिकारी ने बताया कि 1.60 करोड़ की लागत से सितारगंज में गैस रिफिलिंग प्लांट बनाने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। मेजर कार्य अगले साल मार्च तक पूरे कर लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्लांट का काम पूरा होने के बाद कई सारे एनओसी लेने पड़ते हैं। इसमें देरी नहीं हुई तो निर्धारित समय पर इसका संचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से इस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। बताया कि इस प्लांट में हर माह करीब 10 लाख सिलिंडरों में गैस रिफिलिंग की सुविधा होगी।

इधर, आईओसी के एरिया सेल्स मैनेजर नीरज कंसल ने बताया कि प्रदेश में घरेलू गैस उपभोक्ताओं को अब परेशानी नहीं होती है। किल्लत जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि, नया प्लांट शुरू हो जाने से निश्चित तौर पर इसका और फायदा मिलेगा।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: प्रेम विवाह के बाद पत्नी गर्भवती हुई तो साथ रखने से किया इंकार,

Thu Nov 10 , 2022
रुद्रपुर : पहले प्रेम विवाह किया और जब वह गर्भवती हुई तो उसे साथ रखने से इंकार कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उसका पति उसे जान से मारने के इरादे से स्वजनों के साथ उसे कार से जंगल ले गया। इसका पता चलते ही उसने चलती कार से कूदकर जान […]

You May Like

Breaking News

advertisement