अत्यंत चमत्कारिक हैं श्रीकात्यायनी शक्ति पीठ में प्रतिष्ठित देवी की प्रतिमा

अत्यंत चमत्कारिक हैं श्रीकात्यायनी शक्ति पीठ में प्रतिष्ठित देवी की प्रतिमा।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877
छाया – धर्मवीर कौशिक।

उत्तरप्रदेश वृन्दावन : राधा बाग – केशवाश्रम क्षेत्र स्थित श्रीश्री कात्यायनी पीठ में मां कात्यायनी मन्दिर का अष्ट दिवसीय शताब्दी समारोह अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ चल रहा है। साथ ही शतचंडी महायज्ञ व शतचंडी पाठ आदि के कार्यक्रम भी हो रहे हैं। महोत्सव के अंतर्गत प्राचीन ठाकुर श्रीराधारमण मन्दिर के सेवायत वैष्णवाचार्य श्रीवत्स गोस्वामी महाराज अपनी अमृतमयी वाणी के द्वारा भक्तों व श्रृद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया।
कात्यायनी ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश ने कहा कि श्रीकात्यायनी शक्ति पीठ में विराजित देवी की प्रतिमा अत्यंत चमत्कारिक हैं। इनके दर्शन मात्र से सभी की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह श्रीधाम वृन्दावन का प्राचीन व सिद्ध स्थल है।
ट्रस्ट की उपाध्यक्ष रीता मेनन ने कहा कि श्रीकात्यायनी शक्ति पीठ वृन्दावन का अत्यंत प्राचीन धार्मिक स्थल है।यहां प्रतिवर्ष दोनों नवरात्रों में विश्वकल्याणार्थ शतचंडी महायज्ञ आयोजित किया जाता है। जिसमें दूर-दराज के असंख्य भक्त श्रद्धालु अत्यंत श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ भाग लेते हैं।
ट्रस्ट के सचिव रवि दयाल व मन्दिर के प्रबन्धक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि राधाबाग स्थित श्रीकात्यायनी शक्ति पीठ श्रीधाम वृन्दावन का गौरव है। यह स्थान ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व का है। इस स्थान से तमाम प्रख्यात संत, धर्माचार्य व राजनेता जुड़े हैं।जिनकी इस स्थान के प्रति अपार आस्था है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि वृन्दावन में कृष्णोपासना के अलावा मां दुर्गा की उपासना भी अत्यंत श्रद्धा के साथ की जाती है। इसका प्रमाण यहां आने भक्तों व श्रद्धालुओं की असंख्य संख्या स्वयं प्रगट करती है।
शताब्दी समारोह में श्रीनाभापीठाधीश्वर जगदगुरू स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर राधाप्रसाद देव जू महाराज, महामंडलेश्वर नवलगिरि महाराज, संतप्रवर गोविंदानंद तीर्थ, श्रीमहंत फूलडोल बिहारीदास महाराज, महंत राघवदास महाराज, महंत मोहिनीशरण महाराज, वैष्णवाचार्य चंदन गोस्वामी, आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी, दामोदर चंद्र गोस्वामी, भक्तिमती संध्या गोस्वामी, अजय बहादुर, प्रभात माथुर, ऋषि दयाल, प्रसिद्ध उद्योगपति मनीष यादव, वरुण दास, डॉ. मारुति, के. के. अग्रवाल (सी. ए.), नरेश दयाल, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुवि के आईआईएचएस एवं हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में ’भारतीय परम्परा में नैतिकता एवं जीवन मूल्य’ विषय पर एक दिवसीय शैक्षणिक परिसंवाद आयोजित

Fri Feb 3 , 2023
कुवि के आईआईएचएस एवं हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्त्वावधान में ’भारतीय परम्परा में नैतिकता एवं जीवन मूल्य’ विषय पर एक दिवसीय शैक्षणिक परिसंवाद आयोजित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र, 03 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में शुक्रवार को आईआईएचएस संस्थान एवं […]

You May Like

Breaking News

advertisement