कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने किया रत्नावली टी-शर्ट का लोकार्पण

कुरुक्षेत्र,संजीव कुमारी 27 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में ‘रत्नावली टी-शर्ट’ का लोकार्पण किया। यह टी-शर्ट 28 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले चार दिवसीय रत्नावली राज्य स्तरीय महोत्सव के अवसर पर विशेष रूप से तैयार की गई है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सचदेवा ने कहा कि रत्नावली हरियाणा की लोक संस्कृति, परंपरा और रचनात्मकता का जीवंत प्रतीक है। यह टी-शर्ट विश्वविद्यालय के छात्रों में उत्साह, एकता और सांस्कृतिक गर्व की भावना को और प्रबल करेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव युवाओं की प्रतिभा और सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। टी-शर्ट का डिजाइन में रत्नावली की पहचान का प्रतीक लॉगो खूबसूरती से उकेरा गया है।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. वीरेन्द्र पाल, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. एआर चौधरी, प्रॉक्टर प्रो. अनिल गुप्ता, कुवि सांस्कृतिक परिषद के प्रधान डॉ. ऋषिपाल, डीवाईसीए निदेशक प्रो. विवेक चावला, उप-निदेशक डॉ. सलोनी पी दिवान, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. आनंद कुमार, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, मौजूद थे।




