आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला करने वाला शातिर बदमाश आसिफ घायल व गिरफ्तार; अवैध तमंचे व मोटरसाइकिल बरामद


थाना- बरदह

पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से हमला करने वाला शातिर बदमाश आसिफ घायल व गिरफ्तार; अवैध तमंचे व मोटरसाइकिल बरामद ।

➡दिनांक 22.09.22 को उ0नि0 श्री सतीश कुमार यादव मय हमराह थाना बरदह द्वारा रात्रि गस्त के दौरान एक अज्ञात सफेद पिकप सवार 5-6 लोगो द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर ईंट पत्थर से मारने पीटने व सरकारी जीप मे पिकप द्वारा टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करते हुए नाले मे गिरा दिया गया, के संबंध मे मु0अ0सं0 326/22 धारा 147,149,332,353,504,307 भादवि व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवा0 अधि0 बनाम सफेद पीकप नं0 व सवार 5-6 लोग नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 गोपाल जी द्वारा सम्पादित की जा रही थी ।
➡दौराने विवेचना अभियुक्त 1.आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना साकिन कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, 2. दानिश उर्फ विधायक पुत्र झिनकू उर्फ इद्रीश साकिन कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, 3. शाह आलम उर्फ भोनू उर्फ सोनू पुत्र एकलाख उर्फ इकबाल उर्फ लक्खू साकिन धमौर थाना खुटहन जनपद जौनपुर, 4. रिजवान उर्फ लुले पुत्र झिनकू साकिन चौहंटा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, 5. दीन नवाज उर्फ कल्लू पुत्र फैयाज उर्फ गुड्डू ग्राम अबूसैदपुर सरसेना थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 6. शहनवाज पुत्र फैयाज उर्फ गुड्डू साकिन अबूसैदपुर सरसेना थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, 7. एकरार पुत्र फिरोज उर्फ सियार साकिन कस्बा देवगांव जोगियाना मुहल्ला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ 8. इम्तियाज उर्फ छोटू पुत्र नेसार साकिन कस्बा देवगांव जोगियाना मुहल्ला थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया ।
➡इसी क्रम मे आज दिनांक 02.10.22 को समय लगभग 21.30 बजे SHO संजय सिह मय हमराह द्वारा कमालपुर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग के दौरान बर्रा की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति पुलिस वालो को देख अपनी मोटर साइकिल घुमाकर पुनः बर्रा की तरफ भगाने लगा कि शक होने पर बर्रा मोड़ पर मौजूद उ0नि0 गोपाल जी को अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान द्वारा बाइक सवार का पीछा करते हुए बार बार रूकने के लिए पर्याप्त चेतावनी दी गयी लेकिन नही रूका तथा बैरी नहर पुलिया के पास पहुँचते -2 सामने से उ0नि0 श्री गोपाल जी मय हमराह को देख नहर पटरी से बैरी गांव की तरफ मुड़कर भागना चाहा कि मोटर साइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गया तथा मोटर साइकिल छोड़कर पैदल ही बैरी गांव की तरफ भागने लगा तथा मुड़कर पुलिस को निशाना बनाकर जान से मारने की नियत से फायर किया, पर्याप्त चेतावनी के पश्चात भी बदमाश ने पुलिस बल पर पुनःफायर किया पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है, उपचार हेतु सीएचसी बरदह ले जाया गया वहा से अभियुक्त को जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया ।
➡जिसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर , 01 जिन्दा कारतूस .315, 03 खोखा कारतूस .315 बोर, एक मोटर साइकिल हीरो HF DELUXE रंग लाल बिना नंम्बर की व 1000 रूपया नगद बरामद किया गया।
➡घायल बदमाश की पहचान आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना साकिन कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के रूप में की गयी।
➡ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 -331/22 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि साहब पशु चोरी करने व बेचने का हम लोगो का एक गैंग है जिसका मुखिया रिजवान उर्फ लुले पुत्र झिनकू ग्राम चौहट्टा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर जिसमें कुल 8 से 10 सदस्य है । हम लोग दिन में घूम फिर कर जौनपुर, आजमगढ़ मऊ गाजीपुर में रेकी करके रिजवान को बताते है कि रिजवान के योजना के मुताबिक 6 – 7 लोग फरिहां के पास एकत्रित होते है तथा वही योजना बनाकर पिकप से रात्रि में निकलते है तथा योजना के मुताबिक गाय, भैंस , बकरी जो भी मिलता है पिकप पर लाद कर निजामाबाद में उतार देते है गाड़ी में ईंट पत्थर तथा अपने पास असलहे रखते है कि कही पब्लिक या पुलिस से घिरने पर ईंट पत्थर से मारकर भाग सके। रिजवान के पास चोरी की बुलेरो व पिकप है और वही गाड़ी भी चलता है ।
➡दिनांक 21/22.09.22 की रात्रि हम सभी लोग फरिहा के पास रिजवान के बुलाने पर इकट्ठा हुए तथा रिजवान द्वारा लायी गयी पिकप पर सवार होकर पहले देवगांव की तरफ गये तथा वहां से जिवली बरदह होते हुए मार्टीनगंज की तरफ जा रहे थे कि पीछे से पुलिस की गाड़ी पीछा करने लगी तब हम सभी साथी दुबरा बाजार से पहले ही गाड़ी के ढाला रखे ईट पत्थर सेहम लोग पुलिस की गाड़ी पर ईंट पत्थर मारने लगे जिससे पुलिस की गाड़ी रूक गयी तब रिजवान ने अपनी पिकप बैक करके पुलिस की जीप में धक्का मार दिया जिससे जीप नाले में चली गयी फिर हम लोग भाग गये ।
➡दिनांक 13.08.22 को एक मोटर साइकिल से मै व एक अन्य व्यक्ति जिसका नाम टाइगर है, को उसकी मोटर साइकिल पर बैठकर जिवली बाईपास पर गया तथा चन्द्रावती स्कूल के पास खड़े होकर किसी काम हेतु आपस में बात चीत कर रहे थे तभी एक ब्यक्ति जिवली की ओर से मोटर साइकिल से आता दिखायी दिया जिसके गले में सोने की चैन दिखायी दी सूनसान देखकर उसके पीछे लग लिये तथा करीब 200 मीटर जाते जाते उसे रोक लिए तथा गले में पहनी चैन को लेने का प्रयास किये वह विरोध करते हुए मुझसे भीड़ गया इस पर मैने अपने पास लिए इसी तमंचे से उसके पैर में गोली मार दिया तथा चैन छीनकर मोटर साइकिल से भाग गये । इधर कई दिनो से पुलिस लगातार हम लोगो की तलाश रही थी तब रिजवान ने बताया कि तुम खेतासराय आ जाओ मैं तुम्हे सुरक्षित स्थान पर रखवा देंगे । इस पर मैं आज खेता सराय जा रहा था कि पुलिस द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 -331/22 धारा 307 भा0द0वि0 व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बरदह, आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 -153/18 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना चन्दवक जौनपुर
2.मु0अ0सं0 281/22 धारा 394/411 भादवि थाना बरदह आजमगढ
3.मु0अ0सं0 326/22 धारा 147,149,332,353,504,307 भादवि व 2/3 लोक सम्पत्ति क्षति निवा0 अधि0थाना बरदह आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त –
1-आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना साकिन कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष
बरामदगी-
1- एक अदद तमंचा .315 बोर , 01 अदद जिन्दा कारतूस , 03 अदद खोखा कारतूस .315 बोर
2-एक अदद मोटर साइकिल हीरो HF DELUXE रंग लाल बिना नंम्बर की
3-जामातलाशी की 1000 रूपया चिटबन्द किया हुआ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-श्री संजय सिंह (प्रभारी निरीक्षक), श्री गोपाल जी (उ0नि0 ), श्री सतीश कुमार यादव (उ0नि0) थाना बरदह जनपद आजमगढ
2-विहंगल यादव (हे0का0) सौरभ सिंह, (आरक्षी ) बाल्मीकी निषाद ( आरक्षी ) अरविन्द कुमार पाल (आरक्षी) संतोष कुमार यादव ( आरक्षी ) इंग्लेश यादव ( आरक्षी ) मनोज कुमार गुप्ता (आरक्षी) विरेन्द्र कुमार (आरक्षी) सुबिन्द्र कुमार गुप्ता ( आरक्षी ) मनीषा यादव(म0आरक्षी) थाना बरदह जनपद आजमगढ

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सक्ती में कुल आठ गौठानों सहित प्रदेश भर में कुल 300 रीपा किए जा रहे विकसित

Mon Oct 3 , 2022
 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कल वर्चुअल कार्यक्रम में किया गया महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का शिलान्यास जांजगीर चांपा (सक्ती)- 03 अक्टूबर 2022/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कल राज्य शासन की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत ’महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा)’ का द्वारा […]

You May Like

Breaking News

advertisement