मारपीट का वीडियो वायरल थाने पर नहीं हुई सुनवाई पीड़ित पहुंचा एसपी दरबार

आजमगढ़। थाना क्षेत्र बरदह महुजा नेवादा निवासी सावित्री पत्नी कन्चू ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार। पीड़ित परिवार ने मारपीट का वीडियो वायरल कर बताया दबंगों द्वारा बुरी तरह मेरे बेटे और दामाद को मारा पीटा गया ।पीड़िता ने बताया की मेरा परिवार मेहनत मजदूरी कर जिवकोपार्जन करता है मेहनत मजदूरी करने के लिए हम लोग मार्टिनगंज बाजार गए थे गांव का ही रामपलट का लड़का और मेरे लड़के आपस में खेल रहे थे तभी बच्चों में आपस में गाली गलौज मारपीट करने लगे। बच्चों के विवाद झगड़ा को लेकर दिनांक 28/10/2025 संदीप पुत्र जय श्री प्रदीप पुत्र रामपलट लोगों द्वारा मिलकर मेरे लड़के विशाल को बहुत बुरी तरह मारने पीटने लगे। मारपीट होता देख झगड़ा छुड़ाने के लिए मेरी लड़की रूमा व दामाद प्रमोद गये तो उनको भी बुरी तरीके से लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया मेरे दामाद व लड़के सर पर भी गंभीर चोटे आई है पीड़ित परिवार द्वारा थाने पर जाकर तहरीर दिया गया पुलिस द्वारा एनसीआरदर्ज कर लिया गया।तहरीर देकर पीड़ित परिवार घर पर आया तभी भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर मेरे घर पर आकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया कि अभी तो कम मरे हैं अभी और भी मारेंगे धमकी देते हुए फरार हो गए पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर कर दोषियों के ऊपर कारवाई की मांग की है




