उत्तराखंड: आगामी त्यौहारो के दृषिटगत दीपावली सम्मेलन के माध्यम से चौकी खैरना पुलिस दुवारा जाने गए स्थानीय लोगो के विचार,

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत दृष्टिगत दीवाली सम्मेलन के माध्यम से चौकी खैरना पुलिस द्वारा जाने गए स्थानीय लोगो के विचार
⚪⚫🟣🔵🟢🔴🟠⚪⚫🟣🔵🔵
संवेदनशील नियमों के बारे में कराया गया अवगत

आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत अमाजनमानस की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था/कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीतालद्वारा जनपद के समस्त अधीनस्थ पुलिस बल को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में आज दिनांक 20 अक्टूबर 2021 को श्री दिलीप कुमार चौकी प्रभारी खैरना के द्वारा चौकी परिसर में आगामी त्यौहारों (धनतेरस ,दीपावली, भैया दूज) के शुभ अवसर को चौकी क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु खैरना, गरमपानी, कैची क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं टैक्सी वाहन चालकों के साथ दीवाली जनसम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस दौरान वार्ता कर उनके सुझाव जाने गए तथा स्थानीय पुलिस- प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया।
➡️ स्थानीय व्यापारियों को अवगत कराया गया कि त्योहारी सीजन के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु मुख्य मार्गो सहित संकरे रास्तों में विक्रय हेतु सामानों को अतिक्रमण रहित रखें।
➡️ सभी व्यापारीगण अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरों को सही हालत में रखें जिससे चोरी, नकबजनी एवं दुकानदारों के साथ होने वाली धोखाधड़ी जैसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी
➡️ यातायात व्यवधान ना हो इसके लिए अनावश्यक रूप से सड़क के किनारे वाहन खड़े ना करे तथा उन्हें निर्धारित वाहन पार्किंग में ही पार्क किया जाए।
➡️ ज्वलनशील पटाखों की दुकानें निर्धारित एवम सुरक्षित स्थानो पर ही लगाए तथा प्रत्येक प्रतिष्ठान में अग्नि सुरक्षा उपकरण होना अनिवार्य है। उपरोक्त नियमों का पालन न किए जाने की दशा में संबंधित प्रतिष्ठान स्वामी/संचालक के विरुद्ध पुलिस वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा सकेगी।
नोट- किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना पर तत्काल पुलिस आपातकालीन न. डायल 112 को सूचना अवश्य दे।
( हेम चन्द्र लोहनी संवाददाता )

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर: तीन दिवसीय राम लीला का हुआ शुभारंभ

Thu Oct 20 , 2022
तीन दिवसीय राम लीला का हुआ शुभारंभ- ✍🏻 विजय दुबे तेजीबाजार -(जौनपुर)– स्थानीय चौखड़ा गांव में श्री सांई सीताराम धर्म मण्डल धरिकारे बीर बाबा पर सुप्रसिद्ध तीन दिवसीय राम लीला का शुभारंभ हुआ।रामलीला में प्रथम दिन सर्वप्रथम समाज सेवी नंदलाल ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया, इसके बाद पाठकर्ताओं […]

You May Like

advertisement