बरेली: सीओ चकबंदी तृतीय को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ा

सीओ चकबंदी तृतीय को रिश्वत लेते विजिलेंस टीम ने पकड़ा

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : प्रदेश में सख्त शासन के चलते जनता अब जागरूक हो चुकी है आए दिन कहीं ना कहीं रिश्वत लेते अधिकारियों को एंटी करप्शन और विजिलेंस टीम धर दबोचती है फिर भी रिश्वत लेने वाले अधिकारी अपने कृत्य से बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं रिश्वत का ऐसा ही एक प्रकरण बरेली के राजस्व न्यायालय का प्रकाश में आया है ।जहां क्षेत्राधिकारी चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह को एक गरीब किसान से 50 पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। जानकारी के मुताबिक रोशन लाल पुत्र रामचंद्र गांव गजनेरा थाना भुता तहसील फरीदपुर ने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी से उसका जमीनी विवाद का मुकदमा क्षेत्र अधिकारी चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह के यहां विचाराधीन था। जिसको लेकर आए दिन क्षेत्राधिकारी चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह पीड़ित रोशन लाल को रिश्वत के लिए उत्साता और प्रताड़ित कर रहा था। पीड़ित ने संवाददाता से बात करते हुए बताया कि उसने व्हाट्सएप सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लेकर पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान बरेली (विजिलेंस) के अधिकारियों को क्षेत्र अधिकारी चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह के बारे में बताया था रिश्वत कांड में पकड़े गए क्षेत्राधिकारी चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह ने पीड़ित किसान रोशनलाल से दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। परंतु पीड़ित किसान रोशन लाल ने असमर्थता जताते हुए मना कर दिया था क्षेत्राधिकारी चकबंदी तृतीय रणधीर सिंह ने देखा कि कुछ भी हाथ नहीं आ रहा है तब क्षेत्राधिकारी तृतीय रणधीर सिंह ने पीड़ित से दोबारा संपर्क किया और 50 हजार रुपये की व्यवस्था कर देने की बात कही पीड़ित किसान रोशन लाल ने विजिलेंस टीम को गोपनीय सूचना दी और आज दोपहर लगभग तीन बजे विजिलेंस टीम ने किसान से पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए क्षेत्राधिकारी चकबंदी तृतीय रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक विभागीय कार्यवाही जारी थी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा: भगत शिरोमणि धन्ना जयंती पर महंत राजेंद्र पुरी ने फूल मालाओं के साथ बांटी मिठाई

Thu Apr 20 , 2023
भगत शिरोमणि धन्ना जयंती पर महंत राजेंद्र पुरी ने फूल मालाओं के साथ बांटी मिठाई। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 भगवान सिर्फ भाव और श्रद्धा से मिलते हैं : महंत राजेंद्र पुरी। कुरुक्षेत्र, 20 अप्रैल : जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पुरी के मार्गदर्शन एवं […]

You May Like

advertisement