अध्यापक के समर्थन में उतरे ग्रामीण

अध्यापक के समर्थन में उतरे ग्रामीण

शनिवार को हिंदू संगठन के कुछ नेताओं ने तरपुरवा प्राथमिक विद्यालय पहुंच कर शिक्षक पर यह कहते हुए आरोप लगाए थे की विद्यालय ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुराग कुमार ने किसी महापुरुष की फोटो नही लगाई हैं न ही सरस्वती की फोटो हैं न सरस्वती की बंदना होती हैं सोमवार को बेसाबारी के कोटेदार राजेश कटियार ने खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की उधर शिक्षक के समर्थन में गांव के सैकड़ों महिला व पुरुष शिक्षक के समर्थन में विद्यालय में आ गए गांव के चंद्र प्रकाश , विनीत , राम कुमार , जगदीश , रेखा देवी , उर्मिला , सुनीता अनुपम ,नीलाम ,पायल ने जिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर बताया की अनुराग कुमार 2016 में आए थे तब से विद्यालय में लगातार छात्र छात्राओं की संख्या बढ रही हैं शिक्षण कार्य भी अच्छा हैं किसी छात्र , छात्रा या अभिबावक को कोई समस्या नही है कुछ लोग शिक्षक की छवि खराब करने के लिए विद्यालय में आ कर शिक्षण कार्य में व्यवधान डाल रहे हैं जिससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई सही से नही हो पा रही हैं
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की महापुरसो की फोटो अनिवार्य होती हैं जो विद्यालय में लगी हैं सरस्वती की फोटो नही थी वह भी लग गई हैं विद्यालय जा कर छात्र छात्राओं से व उनके अभिवावको से बात करेंगे जो भी जांच होगी उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आमने सामने ऑटो व बाइक भिड़ंत में 7 बच्चे घायल

Mon Aug 1 , 2022
आमने सामने ऑटो व बाइक भिड़ंत में 7 बच्चे घायल जलालाबाद कन्नौज तेज तफ्तार ऑटो व बाइक की आमने सामने भिड़त हो गयी जिसमें ऑटो में सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए।सोमवार को दोहपर कस्वे के एस वी डिग्री कॉलेज के निकट कन्नौज से गुरसहायगंज को सेंट जेवियर्स स्कूल के […]

You May Like

advertisement