आम के बाग में पेड़ से लटका मिला ग्रामीण का शव,परिजनों में मचा कोहराम

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रामपुर के टांडा क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बादली निवासी ब्रजेश ठाकुर पुत्र नंबर सिंह का शव गुरुवार को गांव बादली के नजदीक बहल्ला नदी से आगे आम के बाग में पेड़ में लटका हुआ मिला। जब गांव के लोग पहुंचे तो ब्रजेश ठाकुर को पेड़ से लटका हुआ देखा इसकी सूचना ब्रजेश के परिजनों दी, परिवार वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया उधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है,।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है,। मृतक ब्रजेश के चार बच्चे हैं ।जिसमें सबसे छोटा 5 वर्ष का है,।जबकि पत्नी की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व किसी ऑपरेशन के दौरान हो गई थी। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर का है। परिजनों ने अनुसार मृतक डनलप गाड़ी चलाकर खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।बुधवार शाम को चारा लाए थे और उसके बाद में घर आकर सौ गए, बाद में पता नहीं कब चले गए, गुरुवार को बाग में पेड़ पर शव लटके मिलने की जानकारी मिली। कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है, परिवार की और से कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।