विपुल ने पिता की मौत के बाद समाज सेवा को अपना जीवन किया समर्पित

विपुल ने पिता की मौत के बाद समाज सेवा को अपना जीवन किया समर्पित

प्रोजेक्ट स्पष्ट दृष्टि के तहत सरकारी स्कूलों में चला विद्यार्थियों को लगवा रहे नजर के चश्मे 190 विद्यार्थियों को दिलवा रहे हैं शिक्षा

फिरोजपुर 08 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

पिता श्री अशोक नारंग (डब्बू) की मृत्यु के बाद पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित करने का प्रण करने वाले युवा समाजसेवी विपुल नारंग इन दिनों स्पष्ट दृष्टि प्रोजेक्ट जलाकर सरकारी व निजी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों के नेत्रों का चेकअप करवा उन्हें ऐनकें मुफ्त में वितरण कर रहे हैं। उनके द्वारा अभी तक 8 स्कूलो में कैंप लगाकर 250 से ज्यादा विद्यार्थियो को ऐनकें वितरित की जा चुकी है और उनका कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
विपुल ने बताया कि उसके पिता श्री अशोक कुमार (डब्बू) नारंग जी ने तानिया प्रिंटिंग प्रेस का काम करके फिरोजपुर में अपना नाम कमाया था, जी का 2013 में देहांत होने के बाद उसके जीवन में मानो अंधकार छा गया था। उसकी माता नीलम नारंग ने उसे हौंसला दिया और पिता के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। जिसके बाद सीमावर्ती जिले में कोई भी समाजसेवा का काम हो, विपुल का नाम जरूरतमंदो की सहायता करने वालो में सबसे आगे होता है। ऐ नैगेटिव रक्त ग्रुप होने के चलते जीवन 19 बार रक्तदान करने पर उन्हें बाबा फरीद मैडिकल यूनिवर्सिटी में सम्मानित भी किया जा चुका है। उनके बीमार गौवंश की सेवा से लेकर जरूरतमंद विद्यार्थियो की पढ़ाई तक का खर्च उठाया जाता है। अभी तक वह 190 से ज्यादा जरूरतमंद विद्यार्थियो को एडॉप्ट कर चुके है। इसके ईलावा अंध विद्यालय में ई-रिक्शा में सहयोग देने के साथ-साथ सभी अंध लोगो को नए कपड़े बनाकर देने तथा उन्हें संगीत यंत्र, इंटरनैट व मोबाइल सुविधा का लाभ तक दिलवा चुके है। उनके द्वारा अभी तक 12 जरूरतमंद लोगों को साइकिल भेंट की जा चुकी है। क्षेत्र की अनेको प्रॉमिनेट संस्थाओ में भी विपुल तन-मन-धन से सहयोग करने में पूरी सहभागिता निभाते है। पिछले दिनो स्पैशल बच्चो के ट्रांस्पोर्ट हेतू उनके द्वारा जिला प्रशासन को भी 21 हजार का योग दिया जा चुका है।
नारंग ने बताया कि समाजसेवा में क्षेत्र में उनकी पत्नी शीनम भी उनका बड़ा हौंसला है। कई बार पूरा-पूरा दिन घर से बाहर रहना होता है तो उसके बच्चो का पालन उसकी पत्नी ही करती है। विपुल मुताबिक समाजसेवा करने से जो आत्मा को शांति मिलती है, वह शांति अन्य जगह नहीं मिलती। विपुल बताते है कि समाजसेवा मात्र उनका शौक है और कोशिश रहती है कि किसी की सहायता करके ढिंढोरा ना पीटा जाए। उन्होंने कहा कि जब कोई उन्हें दुआ देता है तो सच में उनका दिल खुशी से नाच उठता है।
विपुल की समाजसेवा को देखते हुए उन्हें जिला प्रशासन सहित हाल ही में सियाराम उत्सव कमेटी की ओर से व विभिन्न एनजीओ द्वारा भी कई बार प्रशंसा पत्र व सम्मान चिन्हे के साथ हौंसला अफजाई की जा चुकी है। विपुल कहते है कि वह समाजसेवा किसी को दिखाने या किसी संस्था से प्रतियोगिता करने को नहीं बल्कि समाज में जरूरतमंदो की सेवा के लिए करते है।
रैडक्रास सचिव अशोक बहल ने कहा कि वाकई विपुल नारंग द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज को ऐसे युवाओ की जरूरत है जो समाज में जरूरतमंदो का हाथ पकड़ सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जहां युवा वर्ग कुरीतियो में फंसा है, वहीं विपुल जैसे लोग अभी तक समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: <em>अयोध्या के श्रावण कुंज मन्दिर की नव नियुक्त महन्थ बनी साध्वी</em>

Tue Nov 8 , 2022
अयोध्या:——— 8 नवंबर 2022अयोध्या के श्रावण कुंज मन्दिर की नव नियुक्त महन्थ बनी साध्वीब्यूरो चीफ मनोज तिवारी के साथ संजय यादव की खास रिपोर्टअयोध्या के नया घाट स्थिति श्रावणकुंज मन्दिर की सबसे कम उम्र की उत्तराधिकारी महन्थ साध्वी रामेश्वरी शरण को सन्तों महंतो और हनुमानगढ़ी के नागाओं ने हनुमानबाग के […]

You May Like

Breaking News

advertisement