31 अगस्त से गोएंका सेवा सदन (देवी भवन) में होगा विराट संत सम्मेलन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक दूरभाष – 94161 91877
हिसार, 28 अगस्त : सोहम महामंडल शाखा हिसार समिति की एक बैठक समिति के प्रधान इंद्र चंद राठी की अध्यक्षता में स्थानीय देवी भवन में स्थित गोयंका सेवा सदन के प्रांगण में हुई।
बैठक में लिए निर्णय को विस्तार से बताते हुए राकेश गर्ग ने बताया कि 31 अगस्त से 7 सितंबर तक परम् पूज्य अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री स्वामी विवेकानंद जी महाराज वृन्दावन वालों की सत्यप्रेरणा व उन्ही के कृप्यापात्र सोहम पीठाधीश्वर श्री सत्यानंद महाराज जी की अध्यक्षता में विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
विराट संत सम्मेलन में कई प्रदेशों से विख्यात त्यागी,तपस्वी,और विद्वान संतो की विशेष उपस्थिति रहेगी।
राकेश गर्ग ने बताया कि 31 अगस्त से 7 सितंबर तक प्रतिदिन सायं 2:00 से 3:00 महिला संकीर्तन होगा इसके अलावा
सायं 3:00 से 6:00 बजे तक संतो के प्रवचनों का कार्यक्रम रहेगा।
इसके अलावा सम्मेलन में आए संतो के लिए प्रतिदिन शुद्ध भोजन की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है।




