आदेश अस्पताल की ओर से विशाल नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप 14 सितंबर को

आदेश अस्पताल की ओर से विशाल नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप 14 सितंबर को।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र आदेश : आदेश अस्प्ताल की ओर से विशाल मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन 14 सितंंबर को गुरूद्वारा साहिब डिफेंस कालोनी अंबाला में किया जाएगा। जिसमें सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक रोगियों की जांच की जाएगी। यह जानकारी देते हुए आदेश के एमडी डा. गुणतास गिल ने बताया कि इस शिविर में आदेश अस्पताल के अनुभवी चिकित्सक हृदय रोगियों, न्यूरो सर्जरी, ईएनटी, आंख, सर्जरी, यूरोलॉजी, गायिनी, दंत रोगियों, बच्चों, त्वचा रोगियों और हड्डी रोगियों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कैंप मेंं मोतियाबिंद, बीएमडी, लिपिक प्रोफाईल, एचबीए1सी, आरबीएस, ईसीजी, बीपी, एलर्जी, एचबी, न्यूरोपेथी आदि टेस्ट बिल्कुल नि:शुल्क किये जाएंगे इसके अलावा दवाईर्यां भी वितरित की जाएंगी। डा. गुणतास गिल ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से अस्पताल मेंं आए रोगियों के लिए एमआरआई, अल्ट्रासाऊंड और सभी तरह के लैब टेस्टों पर 50 प्रतिशत की छूट और कैंप के दौरान स्क्रीन हुए मरीजों के आप्रेशन पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस कैंप में ईसीएचएस रोगियों को विशेष सुविधा दी जाएगी। डा. गुणतास गिल ने कहा कि यह अंबाला व आस-पास के क्षेत्र के लिए बड़ी बात है कि वह कि इतनी संख्या मेंं विशेष बीमारियों के चिकित्सक कैंप में रोगियों की जांच करेंगे। इसलिए लोगों को अपने स्वास्थ्य की निु:शुल्क जांच करवाने के लिए कैंप का लाभ लेना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाईचारा रेजिडेंशियल वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-21 ने मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष रखी सैक्टर की समस्याएं

Tue Sep 12 , 2023
भाईचारा रेजिडेंशियल वेल्फेयर एसोसिएशन सैक्टर-21 ने मंत्री कमल गुप्ता के समक्ष रखी सैक्टर की समस्याएं। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याएं दूर करने के दिए निर्देश। हिसार 11 सितंबर : भाईचारा रेजिडेंशिायल वेल्फेयर एसेसिएशन सैक्टर-21 का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय […]

You May Like

advertisement