विश्व हिंदू परिषद द्वारा कुष्ठाश्रम मेंपटाखे व मिठाइयाँ वितरित की गयीं

रायबरेली
रिपोर्टर विपिन राजपूत
विश्व हिंदू परिषद द्वारा कुष्ठाश्रम में
पटाखे व मिठाइयाँ वितरित की गयीं
आज विश्व हिन्दू परिषद रायबरेली द्वारा कुष्ठ आश्रम रतापुर में संगठन की तरफ से निःशक्त और असहायों को मिष्ठान दीपक व पटाखे घर घर जाकर वितरित किए गए प्रान्त सह मंत्री विवेक सिंह ने कहा कि यह दीपोत्सव त्यौहार खुशियों और सौहार्द का त्यौहार है। आज ही के दिन प्रभु श्री राम अपने धाम अयोध्या पधारे।
इस अवसर पर समस्त हिन्दू जनमानस प्रकाश कर व मिठाइयाँ वितरित कर अपनी खुशियां मनाता है। हमारी मान्यताएं परंपराएं व मानबिंदु ही सनातन संस्कृति है। आज के दिन हम सभी कार्यकर्ता दीपावली के उत्सव पर इस कुष्ठ आश्रम में गरीब और असहायों के बीच दीपावली मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। जिन पर कहीं न कहीं हमारे समाज की दृष्टि शायद नहीं पड पाती है। उन्हें भी प्यार और आत्मीयता की जरूरत है
इस अवसर पर जिला मंत्री धनंजय पांडेय नगर अध्यक्ष आलोक शाक्य
जिला सह मंत्री सनोरंजन, नगर मंत्री अरुण जी ,मात्रशक्ति से सीमा देवी उपस्थित रहीं।




