कन्नौज: समाज के विकास में दे महत्वपूर्ण योगदान-विवेक पाठक

समाज के विकास में दे महत्वपूर्ण योगदान-विवेक पाठक

कन्नौज । कस्वा जलालाबाद में श्री रामलीला महोत्सव समिति के द्वारा राम की लीलाओं का आयोजन किया जा रहा था।बारिश के चलते रात्रि की लीलायें संपन्न नही हो सकी।कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर पुनः उसी क्रम में लीलाओं का आयोजन करने का फैसला लिया गया।सोमवार को वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक पाठक ने महादेव व राधाकृष्ण की आरती की।उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान विवेक पाठक ने कहा की वास्तव में यह कार्यक्रम हमें मानवता तथा जीवन मूल्यों का अनोखा संदेश देने का कार्य करता है।आज के समय लोगो में दिन-प्रतिदिन नैतिक मूल्यों का पतन देखने को मिल रहा है।यदि आज के समय में हमें सत्य और धर्म को बढ़ावा देना है,तो हमें प्रभु श्री राम के पथ पर चलना होगा।उनके त्याग और धर्म के लिए किये गये कार्यों से सीख लेकर हम अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए,समाज के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।रामलीला में कलाकारों द्वारा मेघनाद वध का मंचन हुआ।मेघनाथ की भुजा को लंका में फेंक दिया जाता है।यह देखकर सुलोचना का रो-रोकर पागल हो जाती है। इसके बाद सुलोचना रामा दल में राम के पास जाती है,अपने पति का सिर मांग कर सती हो जाती है।सभी कलाकारों द्वारा दिखाए जा रहे रामलीला के सभी प्रसंगो को बारीकी से समझाया ओर सुना जा रहा है। दर्शक रामलीला में सभी दृश्यों को देख आधी रात तक मंचन का आनंद लेते रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तर रेलवे ने जम्‍मू एवं कश्‍मीर में कटरा-बनिहाल सैक्‍शन के बीच संगलदन और सुम्‍बर स्‍टेशनों के बीच भारतीय रेलवे की चौथी सबसे लंबी सुरंग (10.18 किमी) का ब्रेक-थ्रू कर एक बड़ी उपलब्‍धि हासिल की

Tue Oct 18 , 2022
उत्तर रेलवे ने जम्‍मू एवं कश्‍मीर में कटरा-बनिहाल सैक्‍शन के बीच संगलदन और सुम्‍बर स्‍टेशनों के बीच भारतीय रेलवे की चौथी सबसे लंबी सुरंग (10.18 किमी) का ब्रेक-थ्रू कर एक बड़ी उपलब्‍धि हासिल की यूएसबीआरएल परियोजना में रेलवे के लिए एक और बड़ी उपलब्धि फिरोजपुर 18 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला […]

You May Like

advertisement