सेंट जेवियर्स स्कूल ऐलवल के बच्चो का मतदान हुआ संपन्न

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

सेंट जेवियर्स स्कूल ऐलवल के बच्चो का मतदान हुआ संपन्न।

आजमगढ। जिले के प्रतिष्ठित संस्थान सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल आजमगढ़ में आज छात्र संघ के मुख्य पद हेड ब्वाय और हेड गर्ल के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इसमें हेड ब्वाय के लिए बोस हाउस से अनुराग श्रीवास्तव कक्षा 12वीं गणित वर्ग, नेहरू हाउस से राज गौरव विज्ञान वर्ग, आजाद हाउस से समीर उर-रहमान विज्ञान वर्ग तथा गाँधी हाउस से नीरज पाल गणित वर्ग उम्मीदवार रहे। इसी क्रम में हेड गर्ल के लिए बोस हाउस से मलाइका विज्ञान वर्ग, नेहरू हाउस से प्रज्ञा यादव गणित वर्ग, आजाद हाउस से आयशा ज़मीर विज्ञान वर्ग व गाँधी हाउस से दीक्षा सिंह गणित वर्ग, उम्मीदवार रहीं। कक्षा 6 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्र – छात्राओं ने मतदान किया। इस मतदान को लेकर छात्र छात्राओं में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला सभी छात्रों ने इस मतदान
महोत्सव में बढ़ चढ़ कर योगदान दिया। मतदान प्रक्रिया ई-वोटिंग के माध्यम से संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के संगणक संकाय के सभी शिक्षकों का योगदान काफी सराहनीय रहा। छात्र छात्राओं के द्वारा चुने गए – हेड ब्वाय व हेड गर्ल का विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने तथा छात्र हित में योगदान अपेक्षित होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह मतदान प्रक्रिया बच्चों को भविष्य में अपना प्रतिनिधि चुनने की योग्यता में विस्तार हेतु सहायक सिद्ध होगी। आज के इस मतदान से वो लोकतंत्र की महत्ता को समझ सकेंगे। प्रधानाचार्य सभी उम्मीदवारों एवं छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के – लिए कामना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बुधवार से शुरू हुआ विटामिन ए संपूर्ण अभियान

Wed Aug 3 , 2022
रिपोर्ट पदमाकर पाठक बुधवार से शुरू हुआ विटामिन ए संपूर्ण अभियान। बच्चों को विटामिन “ए” की खुराक पिलाकर सीएमओ ने किया शुभारंभ। आजमगढ़। जिले में बुधवार से शुरू हुआ बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान। इस अवसर पर हरिहरपुर गाँव के सबसेंटर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आईएन तिवारी ने बच्चे […]

You May Like

advertisement