वक्फ कानून 2025: आज से लागू हुआ वक्फ संशोधन अधिनियम, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,


वक्फ कानून 2025: आज से लागू हुआ वक्फ संशोधन अधिनियम, अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,
सागर मलिक
सार:5 अप्रैल को राष्ट्रपति ने दी थी बिल को मंजूरी।
2.कोर्ट मे 10 से अधिक याचिकाएं दायर की गई।
3.कोर्ट में अधिनियम को बताया गया असंवैधानिक।
नई दिल्ली। देश में आज से (08 अप्रैल) वक्फ संशोधन अधिनियम लागू हो गया है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें बताया कि वक्फ संशोधित कानून 8 अप्रैल से देश में प्रभावी कर दिया गया है। वक्फ संधोशन विधेयक को पिछले हफ्ते संसद के दोनों सदनों और राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई थी। जिसके बाद आज से यह नया कानून प्रभावी होगा।
सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
यह अधिसूचना भारत के राजपत्र (The Gazette of India) में प्रकाशित की गई है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, केंद्र सरकार ने संविधान प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए अधिनियम की धारा 1 की उपधारा (2) के तहत 8 अप्रैल 2025 को वह तारीख घोषित की है जिस दिन से वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के सभी प्रावधान प्रभावी हो जाएंगे।