नगर परिषद द्वारा नाले के गंदे पानी के बहाव कराने से वार्ड वासी परेशान

नगर परिषद द्वारा नाले के गंदे पानी के बहाव कराने से वार्ड वासी परेशान ।

डीएम व चेयरमैन को आवेदन देकर की प्रदूषित पानी को रोकने की मांग ।

अररिया

जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत कई योजना चलाकर करोड़ों रुपया खर्च कर रही है , वहीं अररिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड वार नाला के जाम रहने से वार्ड वासियों को घर में उपयोग किए गए गंदे पानी के बहाव के लिए समस्या का सबब बना हुआ है । इतना ही नहीं कचरा फेकने का स्थाई जगह नहीं होने से नगर परिषद द्वारा निजी खाली जगहों पर कचरा फेका जाता है, जिसे महीनो बीतने के बाद भी गंदे कचरे का उठाव नहीं होने से वार्ड वासियों को परेशानी झेलनी पड़ती है । वहीं वार्ड संख्या 17 मारवाड़ी पट्टी निवासी एडवोकेट मीना सिंहा, शशि भूषण सिन्हा, विधा भूषण सिन्हा, डॉक्टर केपी सिन्हा, अमरनाथ राय , विकास जायसवाल, उस्मान आदि ने कहा मैन नाला के द्वारा के गंदे पानी के निजी आवास के नजदीक ही बहाव होने से गंदे बदबू से लोगों का जीना दुभर होगया है यहां तक की घर में पीने के लिए उपयोग होने वाले पानी से भी प्रदूषित हो रहा है । उन्होंने कहा इस समस्या के निदान के लिए नगर परिषद अधिकारी को भी दस वर्षों से आवेदन देकर अवगत कराया जरहा है लेकिन इस संबंध में नगर परिषद द्वारा अबतक कोई पहल नहीं किया गया है । जबकि सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन साफ सफाई पर कई योजना चला रही है ।अररिया नगर परिषद साफ सफाई कराने के बजाय अधिक तर कागजी खानापूर्ति में जुटी है । इधर वार्ड वासियों ने जल्द से जल्द नाले से बह रहे गंदे पानी को रोकने की मांग की है और यह भी कहा कि गंदे पानी के बहाव को नहीं रोका गया तो हम सभी वार्ड वासी जन आंदोलन करने बाध्य होंगे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) का सहयोग जारी

Wed Feb 22 , 2023
जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) का सहयोग जारी। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 करीब डेढ़ लाख की टैबलेट सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) ने सौंपी। कुरुक्षेत्र, 22 फरवरी : जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) का सहयोग निरंतर जारी है। इस क्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement