Uncategorized
रायबरेली जिले में आग से सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अग्नि सचेतकों का साप्ताहिक

रायबरेली रिपोर्टर अभय द्विवेदी
एंकर: रायबरेली जिले में आग से सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अग्नि सचेतकों का साप्ताहिक
प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। यह प्रशिक्षण रायबरेली अग्निशमन मुख्यालय सहित अन्य 4 फायर स्टेशनों पर निःशुल्क दिया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 50-50 लोगों के बैच में कुल 250 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा, जिसकी मदद से वे भविष्य में निजी संस्थानों में नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि यह पहल आम नागरिकों को आग से बचाव के उपायों की जानकारी देने और प्रशिक्षित अग्नि सचेतक तैयार करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
बाइट, सुनील कुमार सिंह, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी