खेती की उपजाऊ जमीन से मिट्टी खनन करने को मना किया, तो माफिया ने जान से मारने का किया प्रयास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने की शिकायत

खेती की उपजाऊ जमीन से मिट्टी खनन करने को मना किया, तो माफिया ने जान से मारने का किया प्रयास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने की शिकायत

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज,अवैध खनन माफिया द्वारा अवैध मिट्टी के खनन का एक ताजा मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गया है. इस मामले में सीबीगंज क्षेत्र के बाकर नगर सुंदरासी के रहने वाले अय्यूव पुत्र जमील ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके व उसके ताऊ की साझे में 7 बीघा जमीन है जिसमें अय्यूव के तहेरे भाई अतीक खाँ अमीन खाँ, लतीफ खाँ, मोवीन खाँ पुत्रगण नत्थू ने अय्यूव के खेत से अवैध मिट्टी के खनन कर मिट्टी बेच दी। जिसकी वजह से अय्यूव के खेत में गड्ढे बन गए हैं, अय्यूव ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया है कि आरोपियों से जब खेत की मिट्टी बेचने को मना किया । तो सभी एक राय होकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे और कहा कि हम तुझे जमीन और मकान में कोई हिस्सा नहीं देंगे और घर से भी निकाल देंगे। 10 जनवरी 2024 को लगभग एक बजे अय्यूव बाजार से घर जा रहा था, तभी इन सभी लोगों ने एक राय होकर उसे घेर लिया और लडाई झगड़े पर आमादा हो गये. अय्यूव के विरोध करने पर इन सभी लोगों ने उसे लाठी डण्डो से मारापीटा और जान से मारने का प्रयास किया. अय्यूव को इस मारपीट में गुम चोटे भी आयीं है. और उसकी उंगलियां भी फैक्चर हो गई है। राहगीरों ने अय्यूव को व मुश्किल बचाया गया इन सभी के द्वारा वहां से जाते हुए धमकी देते हुए कहा गया कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी पुलिस में बहुत पकड़ है तुझे और तेरे परिवार को घर में नहीं रहने देंगे इससे परेशान होकर अय्यूव ने थाना पुलिस से भी मदद मांगी लेकिन वहां उसकी एक नहीं सुनी गई और उल्टा पुलिस ने उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया, इस मामले को लेकर अय्यूव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरा घटनाक्रम उनके सामने रखा है अब देखना होगा थाना पुलिस कप्तान के आदेश का अनुपालन कैसे करती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने पशु शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण

Tue Jan 16 , 2024
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव ने पशु शेल्टर होम का किया औचक निरीक्षण दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व उपजिलाधिकारी सदर रत्निका श्रीवास्तव द्वारा चौबारी स्थिति पशु शेल्टर होम का भ्रमण किया गया है। तथा शेल्टर होम में मौजूद घायल, बीमार पशु तथा पक्षियों की […]

You May Like

advertisement