उत्तराखंडदिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे कब तैयार होगा, संसद में नितिन गडकरी ने बताया,

सागर मलिक
दिल्ली को देहरादून से जोड़ने वाला एक्सप्रेस वे जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्तूबर तक ये काम पूरा हो जाएगा,
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कई हिस्से पूरी तरह बनकर भी तैयार हो गए हैं। इस बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी है कि देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य इसी साल अक्तूबर तक पूरा हो जाएगा।
राज्यसभा सांसद ने पूछा था सवाल
राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल के एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह जानकारी साझा की। सांसद बंसल ने राज्यसभा में दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे की लागत के साथ ही निर्माण के बाबत जानकारी मांगी थी।
इसके जबाव में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 11,868 करोड़ रुपये है। इसके लिए कुल 17913 पेड़ काटे गए और इनकी जगह 157 हेक्टेयर भूमि पर पौधे रोपे गए। बता दें कि इस बड़ी परियोजना से देहरादून से दिल्ली की दूरी घटेगी और लोगों का समय बचेगा। इस प्रोजेक्ट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।