23 हजार करोड़ किसका है प्रधानमंत्री मोदी जवाब दें – जांगिड़

जांजगीर। जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा व सक्ती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय विस्तारित बैठक में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि अडानी समूह में निवेश हुए 23 हजार करोड़ किसका है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जवाब दें। हमारे नेता राहुल जी ने जनता के प्रतिनिधि के रूप में यह प्रश्न देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में उठाया था। जिस पर जवाब देना तो दूर सत्तापक्ष द्वारा पूर्वाग्रह वश संसद की कार्यवाही से डिलीट कर दिया, साथ ही कानूनी कार्यवाही करते हुए सांसद सदस्यता छीन ली गई। मोदी सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन लोकतंत्र का खात्मा किया जा रहा। इस विषय को लेकर जय भारत सत्याग्रह के माध्यम से एक दिवसीय सत्याग्रह, जिला स्तर पर प्रेसवार्ता एवम् भविष्य में नुक्कड़ सभा के माध्यम से जन जन तक इन सारी बातों को पहुंचाने का दायित्व हम सब कांग्रेस जनों की है। बैठक को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री व संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी, पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, दिनेश शर्मा, पूर्व विधायक द्वय मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता रफीक सिद्दीकी व आभार पूर्व प्रत्याशी पामगढ़ गोरेलाल बर्मन ने किया। बैठक में विशेष रूप से राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य रमेश पैगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चन्द्रा, श्रीमती मंजू सिंह, इंजी रवि पांडेय, प्रवीण पाण्डेय, प्रिंस शर्मा, बालेश्वर साहू,  दुर्गेश जायसवाल, शेषराज हरवंश, पुष्पा पाटले, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, भगवान दास गढ़ेवाल, जय थवाईत, गुलजार सिंह, प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी, देवेश कुमार सिंह, नीता थवाईत, आभास बोस, राजेश अग्रवाल, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, लकेश्वरी देवा लहरे, आशा बालेश्वर साहू, अंजनी तिवारी, ललिता पाटले, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष वीपिन देवांगन, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल साव, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेख आबिद, अनुसूचित जाति विभाग जिलाध्यक्ष हरदेव टंडन, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राज अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष गण संतोष शर्मा, चिंताराम राठौर, शत्रुहन दास महंत, कुशल कश्यप, संगीता सोनी, रविन्द्र शर्मा, सुनील साधवानी, नवल सिंह ठाकुर, पारस यादव, नंद कुमार चन्द्रा, कन्हैया कंवर, महेश्वर टंडन, विवेक सिसोदिया, रामकुमार यादव, हेमलता राठौर, राइस किंग खूंटे, टीकाराम कुर्रे, बलराम चन्द्रा, उमाशंकर चन्द्रा, हीरा उपाध्याय, मनोज कालू अग्रवाल, सीमा शर्मा, मंडी अध्यक्ष अकलतरा खुलन सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, माधुरी चन्द्रा, कुसुम साव, राजेश लहरे, टेकचंद चन्द्रा, प्रमोद पांडेय, सौरभ सिंह बाबा, परमेश्वर निर्मले, परमेश्वर राठौर, बजरंग धीवर, गोविंद खरसन, सनी यादव, देव खोटेल, लव तिवारी, भीष्म राठौर, तमींद्र देवांगन, रामराज्य पांडेय, दिनेश पांडेय, अजय निर्मलकर, हीरानंद कश्यप, इंग्लेश कुमार, दीपक कश्यप, त्रिलोक पिंकी सिंह, राकेश सिंह सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: 31 प्राणियों ने अमृत छक कर गुरु के चरणी लगे,

Mon Apr 17 , 2023
सेवा सिंह गुरुद्वारा पटेल नगर मे 31 प्राणियों ने अमृत छक कर गुरु के चरणी लगेगुरुद्वारा श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब, पटेल नगर मे बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में धर्म प्रचार सभा, देहरादून द्वारा अमृत संचार करके 31 प्राणियों को अमृत पन कराकर गुरु वाले बनाया lअमृतपान भाई हरप्रीत सिंह जी […]

You May Like

advertisement